Veefin Solutions IPO Listing: यस बैंक और रियाद बैंक जैसे बैंकों और एनबीएफसी इत्यादि को सर्विसेज देने वाली वीफिन के शेयरों की आज मार्केट में एंट्री हुई। सब्सक्रिप्शन के लिए यह इश्यू 22-26 जून के बीच खुला था। इसके शेयर आईपीओ निवेशकों को 82 रुपये के भाव पर जारी हुए थे। अब आज इसकी बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म BSE SME पर 86.05 रुपये के भाव पर एंट्री हुई यानी कि आईपीओ निवेशकों को महज 5 फीसदी लिस्टिंग गेन मिला। हालांकि लिस्टिंग के बाद शेयर ऊपर चढ़े और दिन के आखिरी में 90.22 रुपये के भाव (Veefin Share Price) पर बंद हुआ है यानी कि हर शेयर पर आईपीओ निवेशक 10 फीसदी मुनाफे में हैं।
IPO से जुटाए गए पैसों का ऐसे इस्तेमाल करेगी कंपनी
वीफिन सॉल्यूशन्स के 46.73 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 23.37 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए हैं और 23.37 करोड़ रुपये के शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत बिक्री हुई है। सब्सक्रिप्शन के लिए यह इश्यू 22-26 जून के बीच खुला था। आईपीओ निवेशकों को 10 रुपये की फेस वैल्यू यह शेयर 82 रुपये के भाव पर जारी हुआ है। यह इश्यू ओवरऑल 2.46 गुना सब्सक्राइब हुआ था और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 1.65 गुना भरा था। अब कंपनी नए शेयरों को जारी कर जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल ग्लोबल सेल्स, मार्केटिंग एक्सेंडिचर, नए प्रोडक्ट्स तैयार करने, मौजूदा प्रोडक्ट्स को अपग्रेड करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।
Veefin Solutions के बारे में डिटेल्स
वीफिन सप्लाई चेन फाइनेंस टेक सॉल्यूशन्स और डिजिटल लेंडिंग सुईट सॉल्यूशन्स के दो मुख्य सेगमेंट में सर्विसेज मुहैया कराती है। इसके क्लाइंट्स में यस बैंक, इंडसइंड बैंक, इंडियन बैंक, सिटी बैंक, रियाद बैंक, बार्क, आदित्य बिड़ला कैपिटल और एंबिट फिनवेस्ट जैसे बैंक, एनबीएफसी, फिनटेक, मार्केटप्लेसेज और कॉरपोरेट्स शुमार हैं। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2022 में इसे 70.01 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। यह कंपनी 2020 में बनी थी।