वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स लिमिटेड (Venus Pipes & Tubes) के शेयरों पर ब्रोकरेज हाउस बुलिश नजर आ रहे हैं। बीते शुक्रवार को कारोबार शुरू होते ही कंपनी के शेयर 7% से अधिक उछल गए। बाद में यह स्टॉक 3.58 फीसदी की बढ़त के साथ 1403 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 2,842.88 करोडे रुपये हो गया। इसका 52-वीक हाई 1,579.15 रुपये और 52-वीक लो 679 रुपये है। इस शेयर में साल 2023 में 95 फीसदी की शानदार तेजी देखी गई है।
