Get App

Venus Pipes के शेयरों पर ब्रोकरेज बुलिश, क्या मुनाफा कमाने का है मौका?

दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया ने जून तिमाही में ₹750 की औसत कीमत पर Venus Pipes के 400,000 शेयर खरीदे, जो कि 1.97% हिस्सेदारी के बराबर है। एक्सचेंजों पर उपलब्ध शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार दिसंबर 2022 तिमाही के अंत में कचोलिया के पास वीनस पाइप्स में कोई हिस्सेदारी नहीं थी

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Dec 30, 2023 पर 7:31 PM
Venus Pipes के शेयरों पर ब्रोकरेज बुलिश, क्या मुनाफा कमाने का है मौका?
Venus Pipes & Tubes के शेयरों पर ब्रोकरेज हाउस बुलिश नजर आ रहे हैं।

वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स लिमिटेड (Venus Pipes & Tubes) के शेयरों पर ब्रोकरेज हाउस बुलिश नजर आ रहे हैं। बीते शुक्रवार को कारोबार शुरू होते ही कंपनी के शेयर 7% से अधिक उछल गए। बाद में यह स्टॉक 3.58 फीसदी की बढ़त के साथ 1403 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 2,842.88 करोडे रुपये हो गया। इसका 52-वीक हाई 1,579.15 रुपये और 52-वीक लो 679 रुपये है। इस शेयर में साल 2023 में 95 फीसदी की शानदार तेजी देखी गई है।

क्या है ब्रोकरेज की राय

ब्रोकिंग फर्म DAM Capital ने स्टॉक पर कवरेज शुरू किया है। ब्रोकरेज ने इसके लिए Buy रेटिंग के साथ 1,810 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों में मौजूदा शेयर प्राइस की तुलना में 29 फीसदी की तेजी की संभावना बन रही है। ऐसे में यह समय स्टॉक में निवेश के लिए अच्छा मौका हो सकता है।

डीएएम कैपिटल के अनुसार वीनस पाइप्स हाई-मार्जिन वाले स्टेनलेस स्टील पाइप स्पेस में अपने लिए एक जगह बना रही है। इसमें कहा गया है कि कंपनी में ग्रोथ की जबरदस्त संभावना है। यह स्टेनलेस स्टील पाइप सेक्टर में एक उभरती हुई कंपनी है। ब्रोकरेज ने कहा कि वीनस पाइप्स को वैल्यू चेन में आगे बढ़ना चाहिए और इसकी हेल्दी बैलेंस शीट संभवतः 60% मजबूत अर्निंग CAGR को आगे बढ़ाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें