टेलीकॉम सेक्टर की परेशानियों से जूझ रही कंपनी वोडाफोन- आइडिया (VODAFONE IDEA) के लिए आज अच्छी खबर सामने आई है। कंपनी को सरकार को दिये गये करीब 755 करोड़ रुपये वापस मिलने वाले हैं। TDSAT ने कंपनी और सरकार के मामले में फैसला सुनाते हुए सरकार को निर्देश दिया कि वह वोडाफोन आइडिया को 755 करोड़ रुपये लौटाये। VODA-IDEA के लिए इसे TDSAT की तरफ से बड़ी राहत माना जा रहा है। वोडाफोन आइडिया द्वारा दोनों कंपनियों के मर्जर के समय ये रकम चुकाई गई थी। लेकिन अब TDSAT ने फैसला सुनाते हुए सरकार को 15 दिनों के अंदर ये रकम वापस करने का आदेश दिया है।