Vigor Plast IPO Listing: प्लास्टिक के पाइप और फिटिंग्स बनाने वाली विगोर प्लास्ट के शेयर आज NSE SME पर लिस्ट हुए हैं। इसके आईपीओ को ओवरऑल 3 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹81 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी ₹85.00 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 4.94% का लिस्टिंग गेन (Vigor Plast Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। उछलकर यह ₹89.25 (Vigor Plast Share Price) पर पहुंच गया। मुनाफावसूली के चलते दिन के आखिरी में यह ₹86.50 पर बंद हुआ है यानी कि पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक 6.79% मुनाफे में हैं।