पेटीएम के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) ने अपने सबसे बड़े अफसोस का खुलासा किया है और वह है नवंबर 2021 में अपनी कंपनी के आईपीओ के लिए सही बैंकर न चुनना। शर्मा ने 27 सितंबर को टाई दिल्ली एनसीआर के इंडिया इंटरनेट डे 2024 में कहा, "मैं काफी समय से उद्यमी हूं। मुझे IPO के लिए सही बैंकर न चुनने का अफसोस है।" शर्मा ने कहा, "भगवान के मंदिर में जाने के लिए, आपको सही पुजारी चाहिए होता है...शायद हमने उसे नहीं चुना।" इसके बाद शर्मा ने ऑडियंस के सामने प्रायश्चित करते हुए सिर झुकाया। शर्मा ने अन्य उद्यमियों को "सही बैंकर चुनने" की सलाह दी।