Vijaya Diagnostic Shares: विजया डाइग्नोस्टिक की मार्च तिमाही के कारोबारी नतीजे घरेलू ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल (Emkay Global) की उम्मीद से कमजोर रही। हालांकि ब्रोकरेज ने इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है। इसमें निवेश के लिए टारगेट प्राइस मौजूदा लेवल से 26 फीसदी से अधिक अपसाइड है। फिलहाल बीएसई पर यह 908.95 रुपये के भाव पर है जो 16 मई का क्लोजिंग प्राइस है। कारोबारी सेहत की बात करें तो ब्लड टेस्ट करने वाली विजया डाइग्नोस्टिक का मार्च 2025 तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 8.55 फीसदी उछलकर 33.13 करोड़ रुपये और ऑपरेशनल रेवेन्यू 13.33 फीसदी उछलकर 159.85 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने हर शेयर पर 2 रुपये के फाइनल डिविडेंड का भी ऐलान किया है।
