Vikran Engineering IPO Listings: विक्रान इंजीनियरिंग के शेयरों की लिस्टिंग फीकी रही। कंपनी के शेयरों ने महज 2 पर्सेंट के मामूली प्रीमियम के साथ स्टॉक एक्सचेंजों पर एंट्री की। विक्रान इंजीनियरिंग के शेयर एनएसई पर 99 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए, जो इसके 97 रुपये के आईपीओ प्राइस से महज 2 फीसदी ज्यादा है।