Credit Cards

Vishal Mega Mart Shares: शेयर ऊपर जाएगा या नीचे? विशाल मेगा मार्केट में निवेश से पहले चेक करें ये डिटेल्स

Vishal Mega Mart Shares: पिछले साल दिसंबर 2024 में लिस्ट हुई विशाल मेगा मार्ट की दो ब्रोकरेज फर्मों ने कवरेज शुरू की है लेकिन दोनों का नजरिया अलग-अलग है। जानिए कि दोनों ब्रोकरेज फर्मों के रुझान विशाल मेगा मार्ट को लेकर क्या हैं और अलग-अलग क्यों हैं? बुल और बेयर केस में इसका शेयर किस भाव तक जा सकता है?

अपडेटेड Apr 09, 2025 पर 4:03 PM
Story continues below Advertisement
ब्रोकरेज फर्मों जेफरीज (Jefferies) और बर्न्स्टीन (Bernstein) का विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart) पर रुझान अलग-अलग है।

Vishal Mega Mart Shares: रिटेल चेन ऑपरेटर विशाल मेगा मार्ट की दो ब्रोकरेज फर्मों ने कवरेज शुरू की और इसका आज शेयरों पर भी असर दिख रहा है। दोनों ही ब्रोकरेज फर्मों जेफरीज (Jefferies) और बर्न्स्टीन (Bernstein) का विशाल मेगा मार्ट पर रुझान अलग-अलग है। इसके चलते विशाल मेगा मार्ट के शेयरों पर दबाव दिखा। आज बीएसई पर यह 1.72 फीसदी की गिरावट के साथ 102.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसके 78 रुपये के शेयर घरेलू मार्केट में 18 दिसंबर 2024 को लिस्ट हुए थे। इसे कवर करने वाले नौ एनालिस्ट्स में से सात ने खरीदारी, एक ने होल्ड और एक ने सेल रेटिंग दी है।

Jefferies क्यों है Vishal Mega Mart पर बुलिश?

जेफरीज का कहना है कि विशाल मार्ट का रिटेल फार्मेट कंप्लीट शॉपिंग डेस्टिनेशन यानी एक ही छत के नीचे पूरा मार्केट है जिसमें इसके खुद के लिए लेबल वाले प्रोडक्ट्स अधिक होते हैं। ब्रोकरेज के मुताबिक कंपनी का स्टोर-लेवल इकनॉमिक्स मजबूत है और नए आउटलेट्स दो साल से भी कम समय में निवेश लागत वसूल ले रहे हैं। जेफरीज का अनुमा है कि वित्त वर्ष 2024 से वित्त वर्ष 2027 के बीच इसकी कमाई सालाना 27 फीसदी के करीब चक्रवृद्धि रफ्तार से बढ़ेगी। ब्रोकरेज का कहना है कि इसकी बैलेंस शीट नेट कैश स्थिति में है और रिटर्न रेश्यो भी इंडस्ट्री में सबसे ऊपर है। इन सब बातों को देखते हुए जेफरीज ने 125 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग के साथ इसकी कवरेज शुरू की है।


विशाल मेगा मार्ट पर Bernstein क्यों है बेयरेश?

जेफरीज विशाल मेगा मार्ट को लेकर बुलिश है लेकिन दूसरी तरफ बर्न्स्टीन ने इसे लेकर सतर्क रुख अपनाया है। भारत में ऑर्गेनाइज्ड वैल्यू रिटेल में कंपनी की लॉन्ग टर्म स्थिति को लेकर बर्न्स्टीन पॉजिटिव है लेकिन इसने मार्जिन पर दबाव, बढ़ते कॉम्पटीशन और हाई वैल्यूएशन को लेकर चिंता जताई है। ब्रोकरेज का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2025 से वित्त वर्ष 2028 के बीच इसका रेवेन्यू सालाना 15 फीसदी और ऑपरेटिंग प्रॉफिट 10 फीसदी की चक्रवृद्धि दर से बढ़ेगा। इन सब बातों को देखते हुए ब्रोकरेज ने विशाल मेगा मार्ट पर सतर्क नजरिया अपनाया है और 90 रुपये के टारगेट प्राइस पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है।

Banking Stocks Fall: रेपो रेट में कटौती पर Nifty Bank धड़ाम, इस कारण सिर्फ 3 बैंकिंग शेयर ही ग्रीन

Oil Price: टैरिफ की धार में तेजी से फिसला कच्चा तेल, 4% टूटकर आया $56 के पास, 17 साल पहले था $147 पर

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।