Get App

Vistara ने यात्रियों के लिए लॉन्च किया Purple Ticket गिफ्ट कार्ड, जानिए कीमत समेत पूरी डिटेल

पर्पल टिकट एक ई-कार्ड है जो Vistara वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 03, 2021 पर 8:56 AM
Vistara ने यात्रियों के लिए लॉन्च किया Purple Ticket गिफ्ट कार्ड, जानिए कीमत समेत पूरी डिटेल

विस्तारा एयरलाइन (Vistara Airlines) ने गुरुवार को एक गिफ्ट कार्ड लॉन्च किया है, जिसे यात्री 250 रुपये से लेकर 20,000 रुपये के बीच कहीं भी खरीद सकते हैं। एयरलाइन के एक बयान में बताया कि पर्पल टिकट (Purple Ticket) नामक ये गिफ्ट कार्ड एक ई-कार्ड है जो खरीद की तारीख से 365 दिनों के लिए वैध रहेगा।

कंपनी ने कहा कि पर्पल टिकट विस्तारा वेबसाइट पर 250 रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इस पर्पल गिफ्ट कार्ड को खरीदने वाले लोग हवाई टिकट के साथ-साथ पसंदीदा सीट बुकिंग, लाउंज एक्सेस और अतिरिक्त सामान जैसी अन्य सेवाएं ले सकते हैं।

बयान के अनुसार पर्पल टिकट को पाइन लैब्स कंपनी क्विकसिल्वर के सहयोग से विकसित किया गया है, जो गिफ्ट कार्ड रिटेल के मामलों में माहिर है। कार्ड खरीद की तारीख से 365 दिनों के लिए वैध होगा, और एयरलाइन की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर एक लेनदेन के लिए अधिकतम दो पर्पल टिकट गिफ्ट कार्ड एक साथ जोड़े जा सकते हैं।

Vodafone Idea ने लॉन्च किए नए प्रीपेड प्लान्स, फ्री Disney+ Hotstar के साथ मिलेगा बंपर डेटा और अनलिमिटेड कॉल्स

होटल, कार, विस्तारा मीट एंड असिस्ट सर्विस और विस्तारा जैसे उत्पादों और सेवाओं को छोड़कर, उपहार कार्ड केवल विस्तारा की वेबसाइट या विस्तारा उड़ानों और सीट, भोजन, लाउंज, अतिरिक्त सामान, व्हीलचेयर जैसी सहायक सेवाओं के लिए मोबाइल ऐप पर मोचन के लिए मान्य हैं।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें.

सब समाचार

+ और भी पढ़ें