Voda Idea Share: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद वोडाफोन आइडिया के शेयरधारकों को आज 19 सितंबर को तगड़ा झटका लगा। कंपनी के शेयरों में आज जमकर बिकवाली देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 19.60 फीसदी गिरकर 10.38 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने आज एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) बकाया मामले में टेलीकॉम कंपनियों की याचिकाओं को खारिज कर दिया। कंपनी का शेयर प्राइस लुढ़ककर अपने फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) की कीमत ₹11 से नीचे आ गया है।