वित्तीय संकट से जूझ रही टेलीकॉम कंपनी वोडा आइडिया (Voda Idea) के शेयर पिछले दो कारोबारी दिन में 28 फीसदी से अधिक चढ़े थे। आज फिर इंट्रा-डे में BSE पर यह 4 फीसदी से अधिक उछलकर 16.99 रुपये से 17.78 रुपये पर पहुंच गया था। हालांकि फिर एकाएक कंपनी का एक बयान आया और शेयर धड़ाम से फिसल गए। दिन के आखिरी में यह 5.65 फीसदी की गिरावट के साथ 16.03 रुपये के भाव (Voda Idea Share Price) पर बंद हुआ। एक कारोबारी दिन पहले 1 जनवरी 2024 को यह एक साल के हाई 18.42 रुपये पर पहुंच गया था। इसका फुल मार्केट कैप 78,033.54 करोड़ रुपये है।
Voda Idea के किस बयान पर शेयर धड़ाम
वोडा आइडिया ने एक्सचेंज फाइलिंग में स्पष्ट किया कि यह एलॉन मस्क (Elon Musk) की स्टारलिंक (Starlink) के साथ कोई बातचीत नहीं कर रही है। कंपनी ने कहा कि इस दावे का आधार क्या है, इसकी भी कंपनी को कोई जानकारी नहीं है। कंपनी ने उस मीडिया रिपोर्ट पर सफाई दी है जिसमें दावा किया गया है कि वोडा आइडिया में सरकार अपनी 33 फीसदी हिस्सेदारी एलॉन मस्क को बेच सकती है। इस दावे पर शेयर चढ़ने लगे तो दावे की सच्चाई पर कंपनी से जवाब मांगा गया था।
पिछले साल अक्टूबर 2023 में वोडाफोन आइडिया के मैनेजमेंट ने कहा था कि प्रमोटर्स ने ₹2000 करोड़ की जिस फंडिंग का वादा किया है, वह दिसंबर तिमाही में पूरा हो जाना चाहिए। कंपनी ने जून तिमाही के नतीजों के दौरान ही यह कहा था कि प्रमोटर ग्रुप एंटिटी इसे ₹2,000 करोड़ तक प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर वित्तीय सहायता मुहैया कराएगी। वहीं 5जी लाने के सवाल पर मैनेजमेंट ने कहा था कि वह वेंडर्स से बातचीत कर रही है और फंडिंग मिलने के बाद 4जी कवरेज के विस्तार के साथ 5जी को रोलआउट यानी लागू करने पर काम होगा। हालांकि इस पर बात कहां तक बढ़ी, इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।