बाजार पर बात करने के लिए सीएनबीसी -आवाज के साथ जुड़े Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया। बाजार का टेक्निकल सेटअप समझाते हुए सुशील केडिया ने कहा कि अगले दो तीन दिनों में बैंक निफ्टी हल्का-फुल्का झटका दे सकता है। वहीं, बाकी के सेक्टर निफ्टी को पुश करते दिख सकते हैं। हल्के-फुल्के झटके के बाद बैंक निफ्टी भी तेजी में शामिल हो सकता है। जिसके चलते अगले 4-5 दिनों में इसमें 50500-50600 का स्तर देखने को मिल सकता है। उसके बाद बैंक निफ्टी में कमजोरी देखने को मिलेगी। बैंक निफ्टी के 47000 से नीचे जाने के बाद बैंक शेयरों से पैसा निकाल कर आईटी और एफएमसीजी शेयरों में डालें। निवेश के नजरिए से देखें तो अगले एक साल में बैंक निफ्टी काफी बड़ा अंडरपरफार्मेंस करता दिख सकता है।
2 लाख रुपए के ऊपर जा सकता है MRF का शेयर
सुशील केडिया की राय है कि इस समय पूरी दुनिया में सेक्टर रोटेशन चल रहा है। आगे टेस्ला और एप्पल के शेयरों में जोरदार तेजी संभव है। भारतीय बाजार की बात करें तो HDFC Bank में मजबूती के संकेत है। वहीं, MRF का शेयर 2 लाख रुपए के ऊपर जा सकता है। मेटल शेयरों पर बात करते हुए सुशील केडिया ने कहा कि GMDC के अलावा मेटल में बिकवाली बढ़ने की आशंका है।
बुल मार्केट में ही होते हैं बड़े-बड़े एक्सीडेंट वैल्यूएशन को लेकर सर्तक रहने की जरूरत : गुरमीत चड्ढा
अगले 2 महीने में 20 रुपए तक जा सकता है Vodafone Idea
इस बातचीत में सुशील केडिया ने आगे कहा कि Vodafone Idea का शेयर अगले 2 महीने में 20 रुपए तक जा सकता है। वहीं, Birlasoft 1100 रुपए तक जा सकता है। FMCG सेक्टर में सुशील को HUL,BRITANNIA और NESTLE पसंद हैं। उनकी राय है कि FMCG में अगले 12 महीनों में 30-35 फीसदी तक की तेजी संभव है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।