टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के शेयरों में 28 अक्टूबर को पहले तेजी और बाद में गिरावट दिखी। सुबह खुलते ही शेयर BSE पर 1.6 प्रतिशत तक उछलकर 10.15 रुपये के हाई तक गया। लेकिन बाद में 5.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9.44 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये के पार जा चुका है। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को वोडाफोन आइडिया की एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) बकाए से संबंधित शिकायतों पर फिर से विचार करने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि यह मसला सरकार के नीतिगत अधिकार क्षेत्र में आता है।
