Get App

Vodafone Idea Share: बढ़त में खुलने के बाद 5% टूटा शेयर, AGR मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं आई काम

Vodafone Idea Share Price: सरकार AGR बकाया की फिर से कैलकुलेशन नहीं करेगी, बल्कि एक समाधान प्रपोज्ड करेगी। वोडाफोन आइडिया में अभी सरकार की हिस्सेदारी 49% है। अगर एजीआर में राहत मिली तो वोडाफोन आइडिया के लिए बैंकों से कर्ज लेना आसान हो जाएगा

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Oct 28, 2025 पर 4:36 PM
Vodafone Idea Share: बढ़त में खुलने के बाद 5% टूटा शेयर, AGR मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं आई काम
सिटी का मानना है कि VIL और इंडस टावर्स के लिए यह फैसला आगे चलकर एक बड़ा पॉजिटिव इंपैक्ट साबित हो सकता है।

टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के शेयरों में 28 अक्टूबर को पहले तेजी और बाद में गिरावट दिखी। सुबह खुलते ही शेयर BSE पर 1.6 प्रतिशत तक उछलकर 10.15 रुपये के हाई तक गया। लेकिन बाद में 5.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9.44 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये के पार जा चुका है। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को वोडाफोन आइडिया की एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) बकाए से संबंधित शिकायतों पर फिर से विचार करने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि यह मसला सरकार के नीतिगत अधिकार क्षेत्र में आता है।

कंपनी की याचिका में कोर्ट से 2016-17 तक की अवधि के लिए 5,606 करोड़ रुपये के अतिरिक्त AGR से जुड़ी मांगों को रद्द करने का अनुरोध किया गया था। AGR वह आय आंकड़ा है, जिसका इस्तेमाल टेलिकॉम कंपनियों की ओर से सरकार को दी जाने वाली लाइसेंस फीस और स्पेक्ट्रम यूजेज चार्जेस की कैलकुलेशन के लिए किया जाता है।

सुप्रीम कोर्ट से वोडाफोन आइडिया को मिली राहत के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी ने शेयर के लिए 'हाई रिस्क बाय' रेटिंग बरकरार रखी है। साथ ही ₹10 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। मोतीलाल ओसवाल ने वोडाफोन आइडिया के शेयर के लिए रेटिंग को 'रिड्यूस' से अपग्रेड कर 'न्यूट्रल' कर दिया है। टारगेट प्राइस 6.5 रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये प्रति शेयर कर दिया है।

सिटी का मानना है कि वोडाफोन आइडिया और इंडस टावर्स के लिए यह फैसला आगे चलकर एक बड़ा पॉजिटिव इंपैक्ट साबित हो सकता है। इंडस टावर्स के शेयर के लिए सिटी ने 460 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ 'बाय' रेटिंग बरकरार रखी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें