Get App

Voda Idea Share Price: 13 महीने बाद वोडा आइडिया फिर FPO प्राइस के पार, लेकिन चार्ट पर ऐसी है सेहत

Voda Idea Share Price: भारी दिक्कतों से जूझ रही दिग्गज टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के शेयरों मे आज लगातार चौथे दिन खरीदारी का अच्छा रुझान दिखा। चार दिनों की तेजी के दम पर वोडा आइडिया के शेयर लंबे समय बाद एक बार फिर एफपीओ प्राइस के पार पहुंच गए। जानिए कि चार्ट पर इसके शेयरों की क्या स्थिति है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 14, 2025 पर 11:52 AM
Voda Idea Share Price: 13 महीने बाद वोडा आइडिया फिर FPO प्राइस के पार, लेकिन चार्ट पर ऐसी है सेहत
Voda Idea ने हाल ही में सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी किए थे। सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर वोडा आइडिया का शुद्ध घाटा घटकर 19 तिमाहियों के निचले स्तर पर आ गई और इसका प्रति यूजर औसतन रेवेन्यू (ARPU) ₹165 से सुधरकर ₹167 पर पहुंच गया।

Voda Idea Share Price: लगातार चार दिनों की तेजी के साथ दिग्गज टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया के शेयर लंबे समय बाद आज फिर एफपीओ प्राइस के पार पहुंच गए। भारी वित्तीय दिक्कतों से जूझ रही वोडा आइडिया के FPO (फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर) के तहत निवेशकों को ₹11 के भाव पर जारी हुए थे और सितंबर 2024 के बाद पहली बार वोडा आइडिया इसके पार पहुंचा है। लगातार चार कारोबारी दिनों में यह 16% से भी अधिक ऊपर चढ़ चुका है जिसमें से करीब 6% की तेजी तो आज आई है। इस तेजी का कुछ फायदा भी निवेशकों ने उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। फिलहाल बीएसई पर यह 3.63% की बढ़त के साथ ₹10.86 पर है। इंट्रा-डे में यह 5.73% उछलकर ₹11.08 तक पहुंचा था।

इसके शेयरों में यह तेजी एजीआर बकाए पर राहत की उम्मीदों पर आई है। कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनी वोडा आइडिया को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है, क्योंकि कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि कंपनी को कोई भी संभावित राहत उसके पूरे एजीआर बकाया को लेकर होगी, न कि केवल अतिरिक्त मांग के संबंध में।

Voda Idea FPO की डिटेल्स

वोडा आइडिया का ₹18 हजार करोड़ का रिकॉर्ड एफपीओ पिछले साल अप्रैल में आया था जिसके तहत जारी शेयरों की मार्केट में 25 अप्रैल 2024 को एंट्री हुई थी। इस इश्यू को 6.99 गुना बोली मिली थी। इस एफपीओ के तहत निवेशकों को ₹11 के भाव पर शेयर जारी हुए थे। जिस दिन इसके शेयर लिस्ट हुए थे, उस दिन वोडा आइडिया के शेयर ₹14 के काफी करीब पहुंच गए थे। कुछ ही समय बाद 28 जून 2034 को यह ₹19.15 पर पहुंच गया था। हालांकि फिर इसके बाद यह फिसलना शुरू हुआ और सितंबर के आखिरी हफ्ते में तो यह ₹11 के एफपीओ प्राइस से नीचे आ गए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें