Voda Idea Share Price: लगातार चार दिनों की तेजी के साथ दिग्गज टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया के शेयर लंबे समय बाद आज फिर एफपीओ प्राइस के पार पहुंच गए। भारी वित्तीय दिक्कतों से जूझ रही वोडा आइडिया के FPO (फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर) के तहत निवेशकों को ₹11 के भाव पर जारी हुए थे और सितंबर 2024 के बाद पहली बार वोडा आइडिया इसके पार पहुंचा है। लगातार चार कारोबारी दिनों में यह 16% से भी अधिक ऊपर चढ़ चुका है जिसमें से करीब 6% की तेजी तो आज आई है। इस तेजी का कुछ फायदा भी निवेशकों ने उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। फिलहाल बीएसई पर यह 3.63% की बढ़त के साथ ₹10.86 पर है। इंट्रा-डे में यह 5.73% उछलकर ₹11.08 तक पहुंचा था।
