Voda Idea Share Price: घरेलू स्टॉक मार्केट में हाहाकार मचा हुआ है। इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स BSE Sensex और Nifty 50 औंधे मुंह गिरे पड़े हैं। वहीं दूसरी तरफ वोडा आइडिया के शेयर आज करीब 14 फीसदी उछलकर एक साल के हाई पर पहुंच गए। पिछले चार दिनों से इसमें लगातार तेजी का रुझान है और इन चार दिनों में यह 24 फीसदी से अधिक उछल गया। इसके शेयरों में यह तेजी एक खुलासे के चलते है जिसके चलते वित्तीय झटके से जूझ रही कंपनी को वित्तीय सहारा मिलने की उम्मीद जगी है। इसने शेयरों को लेकर निवेशकों का रुझान बढ़ा दिया। 26 अक्टूबर को यह बीएसई पर 1.20 फीसदी की गिरावट के साथ 10.88 रुपये पर बंद हुआ था। अब आज यह 7.49% की बढ़त के साथ 12.78 रुपये पर बंद हुआ है। आज इंट्रा-डे में बीएसई पर यह 13.54 रुपये पर पहुंच गया था।