Get App

14% उछलकर Voda Idea एक साल के हाई पर, इस कारण चार दिन में 24% चढ़ा शेयर

Voda Idea Share Price: घरेलू स्टॉक मार्केट में हाहाकार मचा हुआ है। इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स BSE Sensex और Nifty 50 औंधे मुंह गिरे पड़े हैं। वहीं दूसरी तरफ वोडा आइडिया के शेयर आज करीब 14 फीसदी उछलकर एक साल के हाई पर पहुंच गए। पिछले चार दिनों से इसमें लगातार तेजी का रुझान है और इन चार दिनों में यह 24 फीसदी से अधिक उछल गया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 01, 2023 पर 4:21 PM
14% उछलकर Voda Idea एक साल के हाई पर, इस कारण चार दिन में 24% चढ़ा शेयर
31 मार्च 2023 को Voda Idea एक साल के निचले स्तर 5.70 रुपये पर था। इसके बाद आठ महीने से भी कम समय में यह 138 फीसदी उछलकर आज इंट्रा-डे में 13.54 रुपये पर पहुंच गया।

Voda Idea Share Price: घरेलू स्टॉक मार्केट में हाहाकार मचा हुआ है। इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स BSE Sensex और Nifty 50 औंधे मुंह गिरे पड़े हैं। वहीं दूसरी तरफ वोडा आइडिया के शेयर आज करीब 14 फीसदी उछलकर एक साल के हाई पर पहुंच गए। पिछले चार दिनों से इसमें लगातार तेजी का रुझान है और इन चार दिनों में यह 24 फीसदी से अधिक उछल गया। इसके शेयरों में यह तेजी एक खुलासे के चलते है जिसके चलते वित्तीय झटके से जूझ रही कंपनी को वित्तीय सहारा मिलने की उम्मीद जगी है। इसने शेयरों को लेकर निवेशकों का रुझान बढ़ा दिया। 26 अक्टूबर को यह बीएसई पर 1.20 फीसदी की गिरावट के साथ 10.88 रुपये पर बंद हुआ था। अब आज यह 7.49% की बढ़त के साथ 12.78 रुपये पर बंद हुआ है। आज इंट्रा-डे में बीएसई पर यह 13.54 रुपये पर पहुंच गया था।

क्यों है Voda Idea के शेयरों में तेजी

वोडा आइडिया के मैनेजमेंट ने तिमाही अर्निंग्स कॉल में कहा कि प्रमोटर्स ने 2 हजार करोड़ रुपये की फंडिंग का वादा किया है और यह काम इसी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2023 में पूरा हो जाएगा। मैनेजमेंट ने यह भी कहा कि इसका कुछ लोगों से बातचीत भी चल रही है। जून तिमाबी के नतीजे पेश करने के दौरान मैनेजमेंट ने खुलासा किया था कि एक प्रमोटर ग्रुप कंपनी ने देनदारियों से निपटने के लिए प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से 2 हजार करोड़ रुपये तक की मदद करने के लिए तैयार है। मैनेजमेंट ने कहा कि एक बार एक्सटर्नल इक्विटी इनवेस्टमेंट सिक्योर हो जाए तो बैंकों के साथ डेट फंडिंग पर बातचीत शुरू कर दी जाएगी।

इसके अलावा 5जी को लेकर भी कंपनी ने जो कहा है, उसने भी शेयरों को अच्छा सपोर्ट दिया है. मैनेजमेंट का कहना है कि वेंडर्स से इसे लेकर बातचीत चल रही है और फंडिंग मिलते ही 4जी के विस्तार और 5जी को लॉन्च करने का काम होगा। पिछले हफ्ते इंडिया मोबाइल कांग्रेस में वोडा आइडिया के चेयरमैव कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा था कि अगली कुछ तिमाहियों में 5जी लाने के लिए निवेश किया जाएगा लेकिन उन्होंने कोई टाइमलाइन नहीं दी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें