कर्ज में डूबी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (VIL) के शेयरधारकों ने कंपनी की ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल को 1 लाख करोड़ रुपये तक बढ़ाने और प्रमोटर ग्रुप फर्म ओरियाना इनवेस्टमेंट्स को प्रिफरेंशियल बेसिस पर इक्विटी शेयर जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने शेयर बाजारों को इस बारे में सूचना दी है। 8 मई को हुई असाधारण आम बैठक (EGM) की जांच रिपोर्ट के अनुसार, सभी विशेष प्रस्तावों को अधिकांश शेयरधारकों की ओर से मंजूरी मिल गई है।