Credit Cards

Vodafone Idea का शेयर 2 दिन में 7% उछला, AGR बकाया मामले में SC सुनवाई के लिए तैयार

Vodafone Idea Shares: वोडाफोन आइडिया ने अपने एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) के मामले में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। कोर्ट भी इस मामले में सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। इसी के बाद वोडाफोन आइडिया के शेयरों में तेजी आई है। दोपहर 2 बजे के करीब वोडाफोन आइडिया के शेयर अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 5.4 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे

अपडेटेड Oct 11, 2023 पर 3:13 PM
Story continues below Advertisement
Vodafone Idea Shares: जून तिमाही के अंत तक कंपनी का कुल कर्ज 2,11,760 करोड़ रुपये था

Vodafone Idea Shares: वोडाफोन आइडिया के शेयर बुधवार 11 अक्टूबर को कारोबार के दौरान करीब 5 प्रतिशत उछल गए। यहां लगातार दूसरा दिन है जब कंपनी के शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। पिछले 2 दिनों में वोडाफोन आइडिया का शेयर 7 प्रतिशत बढ़ गया है। कंपनी ने अपने एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) के मामले में सुप्रीम कोर्ट में आवेदन दाखिल किया है। कोर्ट इस मामले में सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। इसी के बाद वोडाफोन आइडिया के शेयरों में यह तेजी आई। दोपहर 2 बजे के करीब वोडाफोन आइडिया के शेयर अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 5.4 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे।

वोडाफोन आइडिया ने अपनी याचिका में कहा कि सुप्रीम कोर्ट के 2019 के फैसले में लगाया गया जुर्माना और जुर्माने पर ब्याज इतना बड़ा है कि वे कंपनी के अस्तित्व को ही खतरे में डालते हैं। वोडाफोन आइडिया ने कहा कि जुर्माना और जुर्माने पर ब्याज मूल राशि से अधिक है, यही वजह है कि टेलीकॉम कंपनी फैसले पर पुनर्विचार की अपील कर रही है।

टेलीकॉम कंपनी के शेयरों में इस साल की शुरुआत से अब तक करीब 45 फीसदी की तेजी आई है। इसके मुकाबले बेंचमार्क निफ्टी सिर्फ 8 फीसदी चढ़ा है। पिछले एक साल में यह स्टॉक 34 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। वहीं इसका एक साल का बीटा 0.93 है, जो शेयर में कम अस्थिरता का संकेत देता है।


यह भी पढ़ें- Stocks to Buy: 10% डिविडेंड के साथ 35% तक रिटर्न कमाने का मौका, यह शेयर करा सकता है बंपर फायदा

कंपनी की वित्तीय सेहत

वोडाफोन आइडिया का कंसॉलिडेटेड शुद्ध घाटा वित्त वर्ष 2023 की जून तिमाही में बढ़कर 7,840 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था। वहीं इसका रेवेन्यू जून तिमाही में 2.3 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी के साथ 10,655.5 करोड़ रुपये रहा था।

जून तिमाही के अंत तक कंपनी का कुल कर्ज 2,11,760 करोड़ रुपये था। बैंकों और वित्तीय संस्थानों का कंपनी पर लोन 9,500 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था। वहीं डेट इंस्ट्रूमेंट्स के जरिए जुटाई गई धनराशि 1,660 करोड़ रुपये थी। शेयरहोल्डिंग की बात करें तो कंपनी की 50.4 फीसदी हिस्सेदारी प्रमोटरों के पास है। वहीं 2.3 हिस्सेदारी विदेशी संस्थागत निवेशक, जबकि 33.9 फीसदी हिस्सेदारी घरेलू संस्थागत निवेशकों के पास है। पब्लिक के पास 13.4 फीसदी हिस्सेदारी है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।