वोडाफोन आइडिया के शेयरों में 2 अप्रैल को भी तेजी दिखी। वोडाफोन आइडिया पर बकाया पैसे के एक हिस्से को सरकार इक्विटी में बदलने को तैयार हो गई है। इसके तहत करीब 37,000 करोड़ रुपये के बदले में वोडाफोन आइडिया सरकार को अपने शेयर जारी करेगी। ये शेयर 10 रुपये की कीमत पर जारी किए जाएंगे। हालांकि, सरकार के इस फैसले से वोडाफोन आइडिया को कुछ समय के लिए राहत मिल गई है। लेकिन, इस डील को लेकर कई सवाल खड़े होते हैं। वोडाफोन सरकार को प्रत्येक 10 रुपये की कीमत पर स्टॉक्स क्यों जारी करेगी, जब स्टॉक्स मार्केट में शेयरों की कीमत इससे काफा कम है?
