Get App

Vodafone Idea Stocks: क्या आप भी वोडाफोन आइडिया के शेयरों में फंसे हुए हैं? जानिए क्या होगा इस कंपनी का भविष्य

Vodafone Idea Stock price: वोडाफोन आइडिया के शेयरों में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली। दो दिन में यह स्टॉक 17 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। यह वोडाफोन आइडिया के शेयरों पर दांव खेलने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। लेकिन, यह तेजी वोडाफोन आइडिया को सिर्फ फौरी राहत की वजह से आई है। कंपनी को लेकर कई सवाल बने हुए हैं

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Apr 02, 2025 पर 3:33 PM
Vodafone Idea Stocks: क्या आप भी वोडाफोन आइडिया के शेयरों में फंसे हुए हैं? जानिए क्या होगा इस कंपनी का भविष्य
Vodafone Idea पर सरकार का 2.1 लाख करोड़ रुपये बकाया है।

वोडाफोन आइडिया के शेयरों में 2 अप्रैल को भी तेजी दिखी। वोडाफोन आइडिया पर बकाया पैसे के एक हिस्से को सरकार इक्विटी में बदलने को तैयार हो गई है। इसके तहत करीब 37,000 करोड़ रुपये के बदले में वोडाफोन आइडिया सरकार को अपने शेयर जारी करेगी। ये शेयर 10 रुपये की कीमत पर जारी किए जाएंगे। हालांकि, सरकार के इस फैसले से वोडाफोन आइडिया को कुछ समय के लिए राहत मिल गई है। लेकिन, इस डील को लेकर कई सवाल खड़े होते हैं। वोडाफोन सरकार को प्रत्येक 10 रुपये की कीमत पर स्टॉक्स क्यों जारी करेगी, जब स्टॉक्स मार्केट में शेयरों की कीमत इससे काफा कम है?

वोडाफोन आइडिया के शेयरों में उछाल

Vodafone Idea (VI) के सरकार के बकाया पैसे के एक हिस्से को शेयरों में बदलने के फैसले से इसके शेयरों में 1 अप्रैल को बड़ा उछाल आया। दो दिन में कंपनी का स्टॉक 17 फीसदी चढ़ चुका है। SEBI का नियम कहता है कि अगर कोई कंपनी शेयर जारी करते हैं तो उसका मूल्य स्टॉक मार्केट में स्टॉक के वेटेज एवरेज प्राइस के आधार पर तय होना चाहिए। इस आधार पर भी वोडाफोन आइडिया के शेयर की कीमत 10 रुपये से कम बैठती है। कंपनीज एक्ट के एक सेक्शन के मुताबिक, कंपनी 'पार वैल्यू' से कम पर शेयर जारी नहीं कर सकती, जो इस मामले में 10 रुपये है।

VI पर सरकार का 2.1 लाख करोड़ रुपये बकाया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें