Get App

बाजार में जारी रह सकता है उतार-चढ़ाव, टू-व्हीलर स्पेस और एनबीएफसी में अच्छी तेजी संभव- दीपन मेहता

इस साल टू-व्हीलर स्टॉक, पैसेजर व्हीकल की तुलना में बेहतर करते नजर आएंगे। इस सेक्टर में हमारी पसंद आयशर मोटर्स है। इसके अवाला टीवीएस मोटर्स का शेयर भी हमें पसंद है। जिन निवेशकों को ऑटो सेक्टर में निवेश करना है वो इन शेयरों में निवेश कर सकते

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 21, 2025 पर 1:17 PM
बाजार में जारी रह सकता है उतार-चढ़ाव, टू-व्हीलर स्पेस और एनबीएफसी में अच्छी तेजी संभव- दीपन मेहता
दीपन मेहता ने इस बातचीत में कहा कि रेट का सबसे ज्यादा फायदा एनबीएफसी को मिलता दिखाई देगा। बजाज फाइनेंस में हम निवेशित है और इसमें हमें फायदा भी हुआ है।

बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए ELIXIR EQUITIES के डायरेक्टर दीपन मेहता का कहना है कि 9 जलाई को टैरिफ पर स्थिति साफ होगी। तब तक बाजार में साइडवेज मोमेंट ही देखने को मिलेगा। हालांकि इस बीच बाजार के फंडामेटल में सुधार हो रहा है। आरबीआई की पॉलिसी, टैक्स कट, जीएसटी कलेक्शन में बाजार के लिए बेहतर साबित होंगे। बाजार के लिए मैक्रो संकेत काफी अच्छे हैं। जियोपॉलिटिकल फैक्टर्स मौजूदा भाव में शामिल है। इस बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि भारती एयरटेल में वेट एंड वॉच मोड़ में रहने की सलाह होगी। इस स्टॉक में हम करेक्शन का इंतजार कर रहे है। टैरिफ को लेकर बनी अनिश्चितता खत्म होने का इंतजार कर रहे है।

मल्टीप्रोडक्ट एनबीएफसी में अच्छी तेजी संभव

दीपन मेहता ने इस बातचीत में कहा कि रेट का सबसे ज्यादा फायदा एनबीएफसी को मिलता दिखाई देगा। बजाज फाइनेंस में हम निवेशित है और इसमें हमें फायदा भी हुआ है। मल्टीप्रोडक्ट एनबीएफसी में अच्छी तेजी रह सकती है। ऑटो सेक्टर को थोड़ा प्रोत्साहन मिल सकता है।

टू-व्हीलर स्पेस में अच्छी तेजी संभव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें