VRL Logistics Stock Price: लॉजिस्टिक्स सेक्टर की कंपनी VRL लॉजिस्टिक्स लिमिटेड के शेयरों में 22 मई को बीएसई पर दिन में 12.6 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। दिन में शेयर ने 52 वीक का नया हाई 630.25 रुपये क्रिएट किया। कारोबार बंद होने पर शेयर 5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 587.40 रुपये पर सेटल हुआ। शेयर में शानदार तेजी की प्रमुख वजह रही जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजे। तिमाही के दौरान कंपनी के मार्जिन में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया है। मार्जिन बढ़कर 23.1 प्रतिशत हो गया, जो मार्च 2024 तिमाही में 13.7 प्रतिशत था।