Waaree Energies vs Hyundai: लिस्टिंग के बाद वारी और हुंडई में से किसका आउटलुक बेहतर है, निवेशकों को क्या करना चाहिए?

वारी एनर्जीज और हुंडई मोटर की लिस्टिंग करीब एक हफ्ते के अंतर पर हुई है। वारी की लिस्टिंग प्रीमियम के साथ हुई। हुंडई की लिस्टिंग मामूली डिस्काउंट पर हुई थी। सवाल है कि दोनों कंपनियों की लिस्टिंग के बाद अब उनका आउटलुक कैसा है

अपडेटेड Oct 28, 2024 पर 6:11 PM
Story continues below Advertisement
28 अक्टूबर को लिस्टिंग के बाद वारी एनर्जीज का मार्केट कैपिटलाइजेशन 67,866 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। उधर, पिछले हफ्ते लिस्ट होने वाली हुंडई मोटर का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,47,914.98 करोड़ रुपये है।

वारी एनर्जीज के शेयर 28 अक्टूबर को इश्यू प्राइस के मुकाबले 70 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए। पिछले हफ्ते हुंडई मोटर के शेयरों की लिस्टिंग कमजोर हुई थी। 10 दिन से कम समय के अंदर दो बड़ी कंपनियों के शेयरों की लिस्टिंग अलग-अलग तरह से हुई। एनर्जी सेक्टर में निवेशकों की अच्छी दिलचस्पी है। इसका अंदाजा वारी एनर्जीज के आईपीओ के सब्सक्रिप्शन के डेटा से मिला था। हुंडई के आईपीओ को निवेशकों का कमजोर रिस्पॉन्स मिला था।

स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग

वारी एनर्जीज (Waaree energies) का शेयर 1,503 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 69.66 फीसदी प्रीमियम के साथ बीएसई पर 2,550 रुपये पर लिस्ट हुआ। इससे पता चलता है कि निवेशकों को कंपनी की अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है। उधर, पिछले हफ्ते हुंडई मोटर (Hyundai Motor) का आईपीओ थोड़े डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुआ था। कंपनी का शेयर इश्यू प्राइस के मुकाबले बीएसई पर 1.47 फीसदी डिस्काउंट के साथ 1,931 रुपये पर लिस्ट हुआ था।

मार्केट वैल्यूएशन


28 अक्टूबर को लिस्टिंग के बाद वारी एनर्जीज का मार्केट कैपिटलाइजेशन 67,866 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। उधर, पिछले हफ्ते लिस्ट होने वाली हुंडई मोटर का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,47,914.98 करोड़ रुपये है। 28 अक्टूबर को हुंडई के शेयरों में गिरावट आई। यह 1.88 फीसदी गिरकर 1,809 रुपये पर बंद हुआ। लिस्टिंग के बाद भी हुंडई के शेयरों में निवेशकों की दिलचस्पी देखने को नहीं मिली है।

वित्तीय प्रदर्शन

वारी एनर्जीज ने पिछले कुछ सालों में अच्छी ग्रोथ दिखाई है। इसके ऑपरेशनल रेवेन्यू का कंपाउंडेड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) FY22 से FY24 के बीच 99.8 फीसदी रहा है। इस दौरान कंपनी का प्रॉफिट 79.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,274.3 करोड़ रुपये हो गया है। उधर, हुंडई का प्रॉफिट FY24 में 6,060 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के मुकाबले 28.7 फीसदी ग्रोथ है। कंपनी का रेवेन्यू भी 15.8 फीसदी बढ़कर 69,829 करोड़ रुपये हो गया। हुंडई ने इंडियन ऑटो मार्केट में अपनी मजबूत पैठ बनाई है।

आपको क्या करना चाहिए?

वारी एनर्जीज को रिन्यूएबल एनर्जी पर बढ़ते फोकस का फायदा मिलेगा। कंपनी विस्तार पर फोकस कर रही है। उधर, सरकार की PLI स्कीम का फायदा भी इसे मिलेगा। कंपनी को सोलर एनर्जी सॉल्यूशंस के घरेलू और ग्लोबल डिमांड का लाभ मिलेगा। एक्सपर्ट्स का कहना है कि कंपनी के लिए लंबी अवधि में अच्छी संभावनाएं दिखती हैं। उधर, हुंडई को लेकर रास्ता थोड़ा मुश्किल दिख रहा है। कारों की बिक्री सुस्त पड़ने के संकेत मिले हैं। अप्रैल से सितंबर के दौरान हुंडई की सेल्स में साल दर साल आधार पर पर 2.6 फीसदी गिरावट देखन को मिली है। ऑटो सेक्टर का प्रदर्शन इकोनॉमी के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा।

आनंदराठी में फंडामेंटल रिसर्च के हेड नरेंद्र सोलंकी का कहना है कि वारी एनर्जीज के लिए लंबी अवधि में अच्छी संभावनाएं दिख रही हैं। कंपनी को सरकार के रिन्यूएबल एनर्जी पर बढ़ते फोकस का लाभ मिलेगा। लेकिन, मेहता इक्विटीज में रिसर्च के वीपी प्रशांत तापसे की राय अलग है। उन्होंने कहा है कि लिस्टिंग के बाद वारी एनर्जीज के शेयरों की वैल्यूएशन बहुत बढ़ गई है। ऐसे में इसमें प्रॉफिट बुकिंग की जा सकती है।

यह भी पढ़ें: Waaree Energies: लिस्टिंग के बाद शेयरों में भारी गिरावट, 10% लुढ़का भाव, क्या यह है खरीदने का सही मौका?

स्टॉक्सबॉक्स के रिसर्च एनालिस्ट सागर शेट्टी का कहना है कि निवेशकों को हुंडई के शेयरों में निवेश बनाए रखना चाहिए। स्वस्तिक इनवेस्टमार्ट की शिवानी न्याती का कहना है कि जो निवेशक थोड़ा रिस्क ले सकते हैं वे लंबी अवधि के लिहाज से हुंडई के शेयरों में अपना निवेश बनाए रख सकते हैं। लंबी अवधि के लिहाज से हुंडई की अच्छी ग्रोथ की उम्मीद दिख रही है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Oct 28, 2024 6:06 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।