Waaree Energies Share Price: सोलर पैनल बनाने वाली कपंनी वारी एनर्जीज (Waaree Energie) के शेयरों ने आज 28 अक्टूबर को स्टॉक मार्केट में शानदार शुरुआत की। BSE पर इसका शेयर 69.66% के प्रीमियम के साथ 2,550 रुपये पर लिस्ट हुआ और कुछ ही देर बाद 2,600 रुपये तक पहुंच गया। इससे शेयर का प्रीमियम बढ़कर 72.98 फीसदी हो गया। NSE पर भी कंपनी के शेयर 66.33% के प्रीमियम के साथ 2,500 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। इस धमाकेदार लिस्टिंग के बाद कंपनी का मार्केट कैप 68,983.88 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।
हालांकि, लिस्टिंग के बाद निवेशकों ने धड़ाधड़ इसमें मुनाफावसूली शुरू कर दी, जिससे शेयरों में गिरावट आई। NSE पर यह 8% गिरकर 2,300 रुपये के स्तर पर आ गया, जबकि BSE पर लगभग 10% की गिरावट के साथ 2,294.55 रुपये तक आ गया।
Waaree Energies: अब शेयर खरीदें, बेचें या करें होल्ड?
वहीं StoxBox के रिसर्च एनालिस्ट सागर शेट्टी ने कहा कि Waaree के ग्लोबल विस्तार, मजबूत ऑर्डर बुक, और सप्लाई चेन मैनेजमेंट की सराहना की और इसे मीडियम से लॉन्ग टर्म के लिए होल्ड करने की सलाह दी है।
हालांकि Mehta Equities Ltd के सीनियर वाइस-प्रेसिडेंड प्रशांत तापसे की अलग राय है। उन्होंन कहा कि इतने भारी भरकम लिस्टिंग गेन के कंपनी के शेयरों का वैल्यूएशन काफी महंगा हो गया है। ऐसे में निवेशक तुरंत बाद मुनाफा बुक करने पर विचार कर सकते हैं।
Waaree Energies: वित्तीय सेहत और भविष्य की योजनाएं
वित्तीय नजरिए से देखें तो, वारी एनर्जी के रेवेन्यू में FY22 से FY24 के बीच सालाना 99.8% की दर से ग्रोथ दर्ज की गई। वहीं इसका नेट प्रॉफिट FY22 में 79.6 करोड़ रुपये से बढ़कर FY24 में 1,274.3 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी का RoE भी 17.69% से बढ़कर 30.26% हो गया है।
कंपनी का IPO 3,600 करोड़ रुपये का था, जिसमें नए इक्विटी शेयर जारी किए गए थे और ओएफएस के तहत 48 लाख शेयर बेचे गए। कंपनी ने कहा कि वह IPO के जरिए जुटाई गई राशि का इस्तेमाल उड़ीसा में 6 GW की मैन्यूफैक्चरिंग फैसलिटी को लगाने में करेगी, जहां सोलर सेल, इनगॉट और पीवी मॉड्यूल्स को बनाया जाएगा।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।