YES Bank share price: यस बैंक के शेयरों में दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद आज 28 अक्टूबर को भारी तेजी देखी गई। शुरुआती कारोबार में शेयर 10 फीसदी से अधिक उछलकर 21.3 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। बैंक का दूसरी तिमाही में प्रदर्शन अधिकतर एनालिस्ट्स की उम्मीद से अच्छा रहा है। यस बैंक के शुद्ध मुनाफे में 145 प्रतिशत या करीब ढाई गुना की भारी उछाल आई और यह 553 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले इसी तिमाही में यस बैंक का शुद्ध मुनाफा 225 करोड़ रुपये रहा था।
बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में भी सितंबर तिमाही के दौरान मजबूत ग्रोथ देखी गई और यह 14.3 फीसदी बढ़कर 2,200 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,925 करोड़ रुपये रहा था।
एसेट क्वालिटी के मोर्चे पर, यस बैंक के प्रदर्शन में मामूली सुधार देखा गया। इसका ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (Gross NPA) रेशियो सितंबर तिमाही के दौरान 1.6 प्रतिशत रहा, जबकि पिछली तिमाही में यह 1.7 प्रतिशत था। वहीं, नेट एनपीए (Net NPa) रेशियो 0.5 प्रतिशत पर स्थिर रहा।
बैंक का कॉस्ट-टू-इनकम रेशियो सितंबर तिमाही में बेहतर होकर 73 प्रतिशत रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 74.4 प्रतिशत और मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 74.3 प्रतिशत था। इसका रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) सितंबर तिमाही में 0.5 प्रतिशत रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 0.2 प्रतिशत था।
यस बैंक के डिपॉजिट में भी मजबूत ग्रोथ देखी गई। इसका कुल डिपॉजिट सालाना आधार पर 18.3 प्रतिशत और तिमाही आधार पर 4.6 प्रतिशत बढ़कर 2.7 लाख करोड़ रुपये रहा। करेंट एंड सेविंग अकाउंट (CASA) रेशियो में सुधार हुआ और यह 32 प्रतिशत हो गया, जबकि एक साल पहले यह 29.4 प्रतिशत और पिछली तिमाही में 30.8 प्रतिशत था। यह बताता है बैंक की रिटेल डिपॉजिट ग्रोथ अच्छी बनी हुई है।
नतीजों पर टिप्पणी करते हुए, बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ प्रशांत कुमार ने कहा, सितंबर तिमाही में हमारा प्रदर्शन उत्साहजनक है, खासकर बैकिंग इंडस्ट्री की मौजूदा चुनौतियों के बीच। हमने 32 प्रतिशत के अच्छे CASA अनुपात के साथ-साथ डिपॉजिट ग्रोथ को बनाए रखा है।" कुमार ने कहा कि बैंक SME और मिड-कॉर्पोरेट सेगमेंट में मजबूत ग्रोथ के साथ रणनीतिक उद्देश्यों को पूरा करने पर फोकस कर रही है।
सुबह 11 बजे के करीब, यस बैंक के शेयर एनएसई पर 7.74 फीसदी की तेजी के साथ 20.88 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि पिछले 6 महीने में बैंक के शेयरों में करीब 22.95 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं इस साल अब तक इसके शेयरों का भाव करीब 7.81 फीसदी कम हुआ है।