Weekly Gainers Stocks: भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे कारोबारी हफ्ते (23 जून से 27 जून) हरे निशान में बंद हुए। क्रूड ऑयल में नरमी, भूराजनीतिक तनावों में कमी, FII की ओर से लगातार खरीदारी और मानसून के अच्छे संकेतों ने शेयर बाजार में तेजी को बढ़ावा दिया। बीएसई सेंसेक्स इस हफ्ते 1,650.73 अंक या 2 फीसदी बढ़कर 84,058.90 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी इंडेक्स 525.4 अंक या 2.09 फीसदी बढ़कर 25,637.80 के स्तर पर बंद हुआ। इस दौरान कई शेयरों ने भी अपने निवेशकों को दमदार रिटर्न दिया। आइए इस हफ्ते के 5 सबसे अधिक चढ़ने वाले शेयरों के बारे में जानते हैं-