Get App

Weekly Gainers: सिर्फ 5 दिन में 70% तक रिटर्न, इन शेयरों ने किया मालामाल, क्या आपने भी लगाया था दांव?

Weekly Gainers Stocks: भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे कारोबारी हफ्ते (23 जून से 27 जून) हरे निशान में बंद हुए। क्रूड ऑयल में नरमी, भूराजनीतिक तनावों में कमी, FII की ओर से लगातार खरीदारी और मानसून के अच्छे संकेतों ने शेयर बाजार में तेजी को बढ़ावा दिया। बीएसई सेंसेक्स इस हफ्ते 1,650.73 अंक या 2 फीसदी बढ़कर 84,058.90 के स्तर पर बंद हुआ

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 28, 2025 पर 3:08 PM
Weekly Gainers: सिर्फ 5 दिन में 70% तक रिटर्न, इन शेयरों ने किया मालामाल, क्या आपने भी लगाया था दांव?
Weekly Gainers Stocks: निफ्टी इंडेक्स इस कारोबारी हफ्ते 525.4 अंक या 2.09% बढ़कर 25,637.80 के स्तर पर बंद हुआ

Weekly Gainers Stocks: भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे कारोबारी हफ्ते (23 जून से 27 जून) हरे निशान में बंद हुए। क्रूड ऑयल में नरमी, भूराजनीतिक तनावों में कमी, FII की ओर से लगातार खरीदारी और मानसून के अच्छे संकेतों ने शेयर बाजार में तेजी को बढ़ावा दिया। बीएसई सेंसेक्स इस हफ्ते 1,650.73 अंक या 2 फीसदी बढ़कर 84,058.90 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी इंडेक्स 525.4 अंक या 2.09 फीसदी बढ़कर 25,637.80 के स्तर पर बंद हुआ। इस दौरान कई शेयरों ने भी अपने निवेशकों को दमदार रिटर्न दिया। आइए इस हफ्ते के 5 सबसे अधिक चढ़ने वाले शेयरों के बारे में जानते हैं-

1. आरएलएफ लिमिटेड (RLF Ltd)

यह इस कारोबारी हफ्ते का सबसे अधिक रिटर्न देने वाला शेयर है। बस पिछले 5 दिनों में इस शेयर ने 70.3 फीसदी का रिटर्न दिया है। यह अदर टेक्सटाइल्स सेक्टर की एक बेहद छोटी कंपनी है, जिसकी मार्केट वैल्यू करीब 13.39 करोड़ रुपये है। हालांकि यह ध्यान दिए जाने की जरूरत है कि इस शेयर का पिछली 4 तिमाहियों का अर्निंग प्रति शेयर (EPS) शून्य है।

2. थिरानी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (Thirani Projects)

इस शेयर ने पिछले 5 दिनों में अपने निवेशकों को 57.1% का धांसू रिटर्न दिया है। यह एक बेहद छोटी नॉन-बैकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) है, जिसका मार्केट कैप महज 11.40 करोड़ रुपये है। एक्सचेंज पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, इस कंपनी का भी पिछली 4 तिमाहियों का ईपीएस शून्य है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें