Credit Cards

Stock Market Strategy: इन पांच शेयरों पर लगाएं दांव, चार दिन में ही 10% तक बढ़ जाएगा निवेश

Weekly Stocks: इस हफ्ते घरेलू स्टॉक मार्केट में सिर्फ चार दिन कारोबार होना है और इन्ही चार दिनों में आप दस फीसदी का मुनाफा कमा सकते हैं। मार्केट एक्सपर्ट ने इसे लेकर खास स्ट्रैटजी सुझाई है। इसके लिए पांच स्टॉक्स भी सुझाए हैं। निफ्टी और बैंक निफ्टी की बात करें तो यह मजबूत रह सकता है और एक्सपर्ट ने इसके सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल के बारे में जानकारी दी है

अपडेटेड May 01, 2023 पर 5:26 PM
Story continues below Advertisement
फेडरल बैंक (Federal Bank), टाटा मोटर्स (Tata Motors), इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX), इंडियन ऑयल (Indian Oil) और विप्रो (Wipro) में पैसे लगाकर इस हफ्ते महज चार दिन में 10 फीसदी तक मुनाफा कूट सकते हैं।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Weekly Stocks: इस हफ्ते मार्केट सिर्फ चार दिन खुलेगा क्योंकि आज एक मई को महाराष्ट्र दिवस के चलते मार्केट बंद है। अब इन चार दिनों में सही से स्ट्रेटजी लगाकर पैसे लगाएं तो दस फीसदी का मुनाफा महज चार दिनों में स्टॉक्स से कमा सकते हैं। इसके लिए घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईआईएफएल सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने पांच स्टॉक्स चुने हैं जिसमें फेडरल बैंक (Federal Bank), टाटा मोटर्स (Tata Motors), इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX), इंडियन ऑयल (Indian Oil) और विप्रो (Wipro) शामिल हैं। अब निफ्टी 50 (Nifty 50) और बैंक निफ्टी की बात करें तो ये इंडेक्स भी मजबूत दिख रहे हैं। पिछले हफ्ते निफ्टी ढाई फीसदी चढ़कर दो महीने के ऊंचे स्तर 18065 और बैंक निफ्टी 2.65 फीसदी उछलकर 43233 पर पहुंच गया। अनुज गुप्ता के मुताबिक इसमें आगे भी मजबूती रहेगी और अब यहां नीचे उनके मुताबिक इन स्टॉक्स और इंडेक्स से मुनाफा बनाने की स्ट्रेटजी दी जा रही है।

    Nifty और Bank Nifty में कैसे लें पोजिशन

    टेक्निकल चार्ट पर निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों ही पॉजिटिव दिख रहे हैं। दोनों ने चार्ट पर हायर टॉप और हायर बॉटम बनाया। वॉल्यूम एक्टिविटी बढ़ रही है और डेली चार्ट्स पर उल्टा हेड एंड शोल्डर पैटर्न ब्रेकआउट भी दिखा है। टेक्निकल बात करें तो निफ्टी को 17800 और फिर 17500 पर तत्काल सपोर्ट मिल रहा है जबकि 18200 और फिर 18500 पर रेजिस्टेंस दिख रहा है। वहीं बैंकनिफ्टी की बात करें तो इसे 42600 और फिर 42000 पर तत्काल सपोर्ट मिल रहा है जबकि 43700 और फिर 44200 के लेवल पर रेजिस्टेंस दिख रहा है। टेक्निकल ब्रेकआउट और फंडामेंटल सपोर्टिव फैक्टर्स से संकेत मिल रहे हैं निफ्टी इस हफ्ते 18200 और फिर 18500 का लेवल छू सकता है जबकि बैंक निफ्टी 43700-44000 का लेवल छू सकता है।


    Apple Fraud: भारतीय मूल के पूर्व एंप्लॉयी ने एपल को लगाया 138 करोड़ का चूना, अब देने हैं 155 करोड़, तीन साल की जेल भी

    Weekly Stocks: इस हफ्ते इन पांच पर लगाएं दांव

    Wipro: दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो का शेयर 5 हफ्ते के हाई पर है। इसके शेयरों की वॉल्यूम एक्टिविटी भी शानदार है और अब यह ओवरसोल्ड जोन से रिकवर हो चुका है। इसके शेयर बीएसई पर 385.15 रुपये पर हैं और यह 410 रुपये पर इसी हफ्ते पहुंच सकता है यानी कि महज चार दिनों में 6 फीसदी से अधिक मुनाफा कूट सकते हैं। इसमें 410 रुपये के टारगेट पर पैसे लगा सकते हैं लेकिन 366 रुपये पर स्टॉप लॉस जरूर रखें।

    Federal Bank: इसके शेयर बीएसई पर 134.95 रुपये के भाव पर हैं। यह सात हफ्ते का हाई लेवल है। चार्ट पर इसने हायर टॉप और हायर बॉटम के साथ बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है। इसमें 128 रुपये का स्टॉप लॉस रखकर 148 रुपये के टारगेट पर पैसे लगा सकते हैं। यह टारगेट मौजूदा लेवल से करीब 10 फीसदी अपसाइड है।

    Tata Motors: टाटा मोटर्स ने मजबूत कैंडलस्टिक, बुलिश पैटर्न बनाया है और वॉल्यूम भी शानदार है। इसमें मौजूदा भाव पर निवेश कर 6 फीसदी से अधिक रिटर्न हासिल कर सकते हैं। इसके शेयर बीएसई पर 485.15 रुपये पर हैं और यह इस हफ्ते 515 रुपये तक पहुंच सकता है। 464 रुपये पर स्टॉप लॉस जरूर लगाएं।

    IEX:  इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) अब ओवरसोल्ड जोन से रिकवर हो चुका है और इसने वीकली टेक्निकल चार्ट पर वी पैटर्न ब्रेकआउट बनाया है। इससे शेयरों में तेजी के अच्छे संकेत मिल रहे हैं। बीएसई पर यह 156.50 रुपये पर है और इस लेवल पर निवेश कर फटाफट 9 फीसदी का रिटर्न पा सकते हैं। इसमें 170 रुपये के टारगेट प्राइस पर निवेश कर सकते हैं लेकिन 147 रुपये का स्टॉप लॉस जरूर रखें।

    Indian Oil (IOC):  इंडियन ऑयल के शेयर दो महीने के हाई पर पहुंच गए हैं और टेक्निकल इंडिकेटर्स आगे भी तेजी के संकेत दे रहे हैं। मौजूदा लेवल से यह 8 फीसदी ऊपर इसी हफ्ते चढ़ सकता है। इसमें 77 रुपये पर स्टॉप लॉस रखकर 88 रुपये के टारगेट पर पैसे लगा सकते हैं।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।