Weekly Top Picks:बाजार में उतार-चढ़ाव संभव, अगले हफ्ते के लिए इन स्टॉक्स पर बुलिश नजर आ रहें बाजार दिग्गज

Weekly Top Picks: अंबरीश बलिगा का कहना है कि बाजार में लंबी अवधि के लिहाज से अच्छी तेजी की उम्मीद है। जिस तरह से बाजार बीते हफ्ते भागा है उसके चलते बाजार में कई सारे स्टॉक्स महंगे हो चुके हैं। बाजार में जो करेक्शन देखने को मिल रहा है वह एक रियल्टी चेक है। लिहाजा बाजार में थोड़ा सर्तक रहने की सलाह होगी

अपडेटेड Dec 23, 2023 पर 9:54 AM
Story continues below Advertisement
आनंदराठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स के नरेंद्र सोलंकी का कहना है कि बुलिश मार्केट में भी 3-4 फीसदी की करेक्शन की संभावना है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Weekly Top Picks:22 दिसंबर को खत्म हुए हफ्ते में सेंसेक्स 0.53 फीसदी गिरकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में 0.50 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। इस बीच बीते हफ्ते बैंक निफ्टी 1.35 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 1.08 फीसदी टूटकर बंद हुआ। ऐसे में आइए जानते है कि मार्केट एक्सपर्ट्स की अगले हफ्ते बाजार पर क्या राय है।

    मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा का कहना है कि बाजार में लंबी अवधि के लिहाज से अच्छी तेजी की उम्मीद है। जिस तरह से बाजार बीते हफ्ते भागा है उसके चलते बाजार में कई सारे स्टॉक्स महंगे हो चुके हैं। बाजार में जो करेक्शन देखने को मिल रहा है वह एक रियल्टी चेक है। लिहाजा बाजार में थोड़ा सर्तक रहने की सलाह होगी।

    आनंदराठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स के नरेंद्र सोलंकी का कहना है कि बुलिश मार्केट में भी 3-4 फीसदी की करेक्शन की संभावना है। बाजार में आगे वौलेटिलिटी देखने को मिल सकती है। लिहाजा करेक्शन में अच्छे स्टॉक में खरीदारी कर सकते है।

    अगले हफ्ते ये शेयर देगे तगड़ा मुनाफा


    अंबरीश बलिगा की पसंद

    Easy Trip Planners - लक्ष्य 52 रुपये

    2 करोड़ से अधिक ग्राहकों वाली दूसरी सबसे बड़ा ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉर्म है। अगले 3 सालों में कंपनी के रेवेन्यू CAGR में 30 फीसदी और एबिटडा CAGR में 24 फीसदी की बढ़त की उम्मीद है। लिहाजा इस स्टॉक में 52 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है।

    Indian Hotels Company- लक्ष्य - 520 रुपये

    भारत का सबसे प्रसिद्ध लक्जरी होटल में कंपनी का नाम शामिल है। कंपनी काा ऑक्यूपेंशन लेवल 75 फीसदी से ज्यादा है। कर्ज मुक्त कंपनी है। रेवेन्यू में 15 फीसदी और एबिटडा में 20 फीसदी की उछाल संभव है। लिहाजा इस स्टॉक में 520 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है।

    Bharat Forge- लक्ष्य - 1510 रुपये

    लीडिंग ऑटो कंपोनेट एक्सपोर्टर है। कंपनी की आय का 47 फीसदी हिस्सा इंडस्ट्रियल से आता है। पिछले साल एक्सपोर्ट 21 फीसदी का इजाफा देखने को मिला था। इस स्टॉक में 1510 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी सलाह होगी।

    नरेंद्र सोलंकी की पसंद

    Mahindra And Mahindra-लक्ष्य 1770 रुपये

    एमएंडएम घरेलू ट्रैक्टर बाजार में लीडर रही है। जिसने पिछले कुछ वर्षों में सबसे अधिक बाजार हिस्सेदारी हासिल की है। कंपनी के नए मॉडल लॉन्च किए है जो इसके लिए काफी फायदेमंद साबित होगे। कंपनी के बैलेसशीट काफी मजबूत नजर आ रही है। इस स्टॉक में 1770 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है।

    Action Construction Equipment - लक्ष्य 1000 रुपये

    ACE के पास एक विविध पोर्टफोलियो है जिसमें क्रेन, कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट्स और एग्रीकल्चर मशीनरी सहित कई इक्विपमेंट्स है। सरकार के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का फायदा कंपनी को मिलेगा। कंपनी अपनी क्षमता विस्तार पर फोकस कर रही है। आगे स्टॉक में अच्छी तेजी की संभावना नजर आ रही है। लिहाजा इसमें 1000 रुपये के टारगेट प्राइस के लिए खरीदारी कर सकते है।

    Venus Pipes & Tubes - लक्ष्य 1700 रुपये

    भारत में बढ़ते स्टेनलेस-स्टील पाइप और ट्यूब निर्माताओं और निर्यातकों में से एक है। कंपनी स्टेनलेस स्टील वेल्डेड और सीमलेस पाइप और ट्यूब के उत्पादन में शामिल है। कंपनी अपने कारोबार विस्तार कर रही है। कंपनी के बिजनेस में आगे 2 सालों में अच्छी बढ़त की संभावना है। लिहाजा 1700 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है।

    बाजार में करेक्शन के बाद ही करें नया निवेश, माइक्रो फाइनेंस कंपनियों आगे करेंगे बेहतर प्रदर्शन- दीपन मेहता

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।