Get App

आज शेयर बाजार खुलने से पहले निफ्टी और बैंक निफ्टी में क्या हो आपकी ट्रेडिंग रणनीति

निफ्टी में पहला रेजिस्टेंस 17110-17156 के स्तर पर जबकि उसके बाद और ऊपर बड़ा रेजिस्टेंस 17233-17286/305 पर नजर आ रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 28, 2022 पर 9:56 AM
आज शेयर बाजार खुलने से पहले निफ्टी और बैंक निफ्टी में क्या हो आपकी ट्रेडिंग रणनीति
निफ्टी में पहला बेस 16903-16881 के जोन में नजर आ रहा है और उसके बाद बड़ा बेस 16821-16751 के जोन में दिखाई दे रहा है

आज भी शेयर बाजार में ग्लोबल संकेत टेंशन बढ़ाने वाले नजर आ रहे हैं। SGX NIFTY करीब 175 प्वाइंट नीचे नजर आ रहा है। एशिया के बाजार भी 2 परसेंट तक लुढ़क गये हैं। कल DOW और S&P 500 भी साल के नए LOW पर बंद हुए थे। इधर चीन की करेंसी 14 साल के निचले स्तरों पर फिसल गई है।

भारतीय बाजारों के लिए आज के लिए निफ्टी पर रणनीति

सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार में आज निफ्टी में ट्रेडिंग करने वाले ट्रेडर्स के लिए ट्रेडिंग रणनीति साझा की है। उन्होंने कहा कि आज निफ्टी में पहला रेजिस्टेंस 17110-17156 के स्तर पर नजर आयेगा। जबकि उसके बाद और ऊपर बड़ा रेजिस्टेंस 17233-17286/305 पर नजर आयेगा यानी कि ऊपर जाने पर निफ्टी इन लेवल्स पर अटकता नजर आयेगा।

निफ्टी में पहला बेस 16903-16881 के जोन में नजर आ रहा है। वहीं इसमें बड़ा बेस 16821-16751 के जोन में दिखाई दे रहा है यानी कि यदि निफ्टी में गिरावट आई तो निफ्टी को इन लेवल्स पर सपोर्ट मिलता दिखेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें