आज भी शेयर बाजार में ग्लोबल संकेत टेंशन बढ़ाने वाले नजर आ रहे हैं। SGX NIFTY करीब 175 प्वाइंट नीचे नजर आ रहा है। एशिया के बाजार भी 2 परसेंट तक लुढ़क गये हैं। कल DOW और S&P 500 भी साल के नए LOW पर बंद हुए थे। इधर चीन की करेंसी 14 साल के निचले स्तरों पर फिसल गई है।
