Get App

Mutual Funds: सुजलॉन से लेकर रिलायंस तक, म्यूचुअल फंडों ने मई में क्या खरीदा, क्या बेचा?

Mutual Funds: शेयर बाजार में मई के महीने में कई बड़े ब्लॉक डील्स और ऑफर फॉर सेल (OFS) देखने को मिले। सेंसेक्स और निफ्टी ने भी इस महीने अप्रैल के निचले स्तरों से उबरने के संकेत दिए। इस दौरान म्यूचुअल फंड्स ने लार्ज कैप से लेकर मिडकैप तक, कई शेयरों में अपनी दिलचस्पी दिखाई। मई महीने में म्यूचुअल फंड्स ने किन शेयरों पर दांव लगाया और किन्हें बेचा, इसकी लिस्ट नीचे दी गई है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 16, 2025 पर 10:19 AM
Mutual Funds: सुजलॉन से लेकर रिलायंस तक, म्यूचुअल फंडों ने मई में क्या खरीदा, क्या बेचा?
Mutual Funds: SBI म्यूचुअल फंड ने एशियन पेंट्स और BHEL में भी इसने नया निवेश किया

Mutual Funds: शेयर बाजार में मई के महीने में कई बड़े ब्लॉक डील्स और ऑफर फॉर सेल (OFS) देखने को मिले। सेंसेक्स और निफ्टी ने भी इस महीने अप्रैल के निचले स्तरों से उबरने के संकेत दिए। इस दौरान म्यूचुअल फंड्स ने लार्ज कैप से लेकर मिडकैप तक, कई शेयरों में अपनी दिलचस्पी दिखाई। नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव की रिपोर्ट के मुताबिक, मई महीने में म्यूचुअल फंड्स ने किन शेयरों पर दांव लगाया और किन्हें बेचा, इसकी लिस्ट नीचे दी गई है। ये आंकड़े ACE MF के डेटा पर आधारित हैं।

1. SBI म्यूचुअल फंड

देश की सबसे बड़ी फंड हाउस ने जोमैटो की मूल कंपनी इटर्नल (₹2,397 करोड़), आईटीसी (₹2,341 करोड़) और HDFC बैंक (₹1,371 करोड़) के शेयरों में भारी खरीदारी की। वहीं, टीसीएस (₹1,191 करोड़), सोलार इंडस्ट्रीज (₹879 करोड़) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (₹575 करोड़) में अपनी हिस्सेदारी घटाई।

SBI म्यूचुअल फंड ने रेमंड रियल्टी और आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल जैसी हाल डीमर्जर होकर बनी कंपनियों में नई खरीदारी की, जबकि ITC होटल्स से यह पूरी तरह से बाहर निकल गया। इसके अलावा एशियन पेंट्स और BHEL में भी इसने नया निवेश किया, जबकि कोरोमंडल इंटरनेशनल, सनोफी कंज्यूमर और गो डिजिटल में से पूरी तरह से निकल गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें