Mutual Funds: शेयर बाजार में मई के महीने में कई बड़े ब्लॉक डील्स और ऑफर फॉर सेल (OFS) देखने को मिले। सेंसेक्स और निफ्टी ने भी इस महीने अप्रैल के निचले स्तरों से उबरने के संकेत दिए। इस दौरान म्यूचुअल फंड्स ने लार्ज कैप से लेकर मिडकैप तक, कई शेयरों में अपनी दिलचस्पी दिखाई। नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव की रिपोर्ट के मुताबिक, मई महीने में म्यूचुअल फंड्स ने किन शेयरों पर दांव लगाया और किन्हें बेचा, इसकी लिस्ट नीचे दी गई है। ये आंकड़े ACE MF के डेटा पर आधारित हैं।
