Credit Cards

BEL Shares: दो दिन में 8% की गिरावट, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में इस कारण बिकवाली, शेयर बेच दें या बने रहें?

BEL Shares: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने मंगलवार को ऐसा खुलासा किया कि शेयर को आज भी झटके लग रहे हैं। इस झटके पर दो कारोबारी दिनों में यह 8 फीसदी से अधिक टूट गया। जानिए कि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने ऐसा क्या खुलासा किया कि शेयर बेचने की होड़ मच गई और शेयर फटाफट बेच देना चाहिए या इसमें अभी रिकवरी की उम्मीद है?

अपडेटेड Apr 02, 2025 पर 3:59 PM
Story continues below Advertisement
BEL को वित्त वर्ष 2025 में 18715 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले। यह कंपनी के 25000 करोड़ रुपये के अनुमान से काफी कम रहा।

BEL Shares: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के शेयरों में आज लगातार दूसरे दिन बिकवाली का दबाव बना हुआ है। एक कारोबारी दिन पहले 1 अप्रैल को जब कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के ऑर्डरबुक का खुलासा किया तो सामने आया कि यह अनुमान से कम रहा। इसके चलते शेयरों पर ऐसा दबाव बना कि 1 अप्रैल को यह 3 फीसदी टूटकर बंद हुआ और आज भी इंट्रा-डे में यह 6 फीसदी फिसल गया। इस प्रकार दो दिनों में यह 8.88 फीसदी कमजोर हुआ। हालांकि ब्रोकरेज के पॉजिटिव रुझान पर निचले स्तर पर खरीदारी हुई और आज बीएसई पर यह 3.34 फीसदी की गिरावट के साथ 282.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

इंट्रा-डे में आज यह 6.04 फीसदी फिसलकर 274.50 रुपये तक आ गया था। एक साल में शेयरों के चाल की बात कें तो पिछले साल 2 अप्रैल 2024 को यह एक साल के निचले स्तर 212.55 रुपये पर था और 10 जुलाई 2024 को 340.35 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर था। इस हाई से फिलहाल यह 17 फीसदी डाउनसाइड है।

BEL को कितना ऑर्डर मिला FY25 में


1 अप्रैल को एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने खुलासा कि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड को वित्त वर्ष 2025 में 18715 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले। यह कंपनी के 25000 करोड़ रुपये के अनुमान से काफी कम रहा। हालांकि वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का टर्नओवर (प्रोविजनल और अनऑडिटेड) 16 फीसदी उछलकर 19820 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने 15 फीसदी की ग्रोथ का अनुमान लगाया था। इसमें 10.6 करोड़ अमेरिकी डॉलर की एक्सपोर्ट सेल्स भी शामिल है जिसमें सालाना आधार पर 14 फीसदी की तेजी आई। 1 अप्रैल 2025 तक के आंकड़ों के हिसाब से कंपनी का ऑर्डरबुक करीब 71650 करोड़ रुपये का है जिसमें 35.9 करोड़ डॉलर का निर्यात ऑर्डर है।

ब्रोकरेजेज का क्या है रुझान?

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को कवर करने वाले 28 एनालिस्ट्स में से 25 ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है तो दो ने सेल रेटिंग। मैक्वेरी ने इसे आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 350 रुपये फिक्स किया हुआ है। वहीं घरेलू ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने 260 रुपये के टारगेट प्राइस पर इसे सेल रेटिंग दी है।

QIP से पैसे जुटाने वाले चार में से तीन बैंकों के शेयरों पर दबाव, LIC को तगड़ा झटका

दो ही दिन में 2230% रिटर्न, इस अमेरिकी कंपनी ने मचाई खलबली, बड़े-बड़े दिग्गज छूटे पीछे

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।