Credit Cards

QIP से पैसे जुटाने वाले चार में से तीन बैंकों के शेयरों पर दबाव, LIC को तगड़ा झटका

हाल ही में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) इश्यू के जरिए फंड जुटाने वाले चार में से तीन सरकारी बैंकों के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना हुआ है। खास बात ये है कि इनके शेयर टूटकर क्यूआईपी के इश्यू प्राइस के नीचे आ चुके हैं। अब क्यूआईपी की बात करें तो चारों बैंकों ने जितना फंड जुटाया है, उसमें से करीब 25 फीसदी तो अकेले LIC से हासिल किया है

अपडेटेड Apr 02, 2025 पर 1:09 PM
Story continues below Advertisement
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) के शेयरों में आज लगातार तीसरे कारोबारी दिन बिकलाली का दबाव है।

हाल ही में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) इश्यू के जरिए फंड जुटाने वाले चार में से तीन सरकारी बैंकों के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना हुआ है। खास बात ये है कि इनके शेयर टूटकर क्यूआईपी के इश्यू प्राइस के नीचे आ चुके हैं। अब क्यूआईपी की बात करें तो चारों बैंकों ने जितना फंड जुटाया है, उसमें से करीब 25 फीसदी तो अकेले देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी LIC से हासिल किया है। चारों सरकारी बैंकों ने यह इश्यू मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग के नियम को पूरा करने के लिए लाया है। अभी इनमें सरकार की होल्डिंग 90 फीसदी से अधिक है।

किस बैंक के शेयर हैं ग्रीन?

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) के शेयरों में आज लगातार तीसरे कारोबारी दिन बिकलाली का दबाव है। आज यह 9.5 फीसदी कमजोर हुआ। मंगलवार को यह 3.4 फीसदी और शुक्रवार को 2.7 फीसदी फिसला था। वहीं पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab & Sind Bank) के शेयर मंगलवार को 20 फीसदी फिसल थे और शुक्रवार को 2.5 फीसदी और अब आज यह 6.25 फीसदी कमजोर हुआ है। पिछले हफ्ते क्यूआईपी के जरिए फंड जुटाने वाला एक और पीएसयू बैंक इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank- IOB) में तो आज लगातार छठे दिन बिकवाली का दबाव है। आज यह 4.5 फीसदी कमजोर हुआ है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शेयर 9.5 फीसदी की गिरावट के साथ ₹37.4, पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयर 6.5 फीसदी टूटकर ₹32.55 और इंडियन ओवरसीज बैंक के शेयर 4.4% की गिरावट के साथ ₹36.03 पर हैं। वहीं यूको बैंक के शेयर लगातार दो दिनों में 14.99% की गिरावट के बाद आज 1.02 फीसदी की बढ़त के साथ ₹31.55 पर हैं।


QIP के जरिए कितना फंड जुटाया है चारों बैंकों ने

इंडियन ओवरसीज बैंक ने क्यूआईपी के जरिए 1436 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इसमें से 600 करोड़ रुपये तो एलआईसी से ही इसे मिले हैं। इश्यू के तहत आईआईएफएल फाइनेंस और एनपीएस ट्रस्ट को भी 5 फीसदी से अधिक शेयर जारी हुए हैं। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की बात करें तो 2000 करोड़ रुपये के क्यूआईपी इश्यू के तहत एलआईसी ने इसमें 487 करोड़ रुपये, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के 1500 करोड़ रुपये के क्यूआईपी इश्यू के तहत 238 करोड़ रुपये और पंजाब एंड सिंध बैंक के 1219 करोड़ रुपये के क्यूआईपी इश्यू के तहत 200 करोड़ रुपये डाले हैं। पंजाब एंड सिंध बैंक के क्यूआईपी में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक ने भी हिस्सा लिया तो सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के क्यूआईपी में पीएनबी, केनरा बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी हिस्सा लिया।

Tata Group Stocks: गोल्डमैन ने बढ़ाया टारगेट प्राइस, फटाक से 8% उछल गया यह टाटा शेयर

दो ही दिन में 2230% रिटर्न, इस अमेरिकी कंपनी ने मचाई खलबली, बड़े-बड़े दिग्गज छूटे पीछे

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।