BEL Shares: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के शेयरों में आज लगातार दूसरे दिन बिकवाली का दबाव बना हुआ है। एक कारोबारी दिन पहले 1 अप्रैल को जब कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के ऑर्डरबुक का खुलासा किया तो सामने आया कि यह अनुमान से कम रहा। इसके चलते शेयरों पर ऐसा दबाव बना कि 1 अप्रैल को यह 3 फीसदी टूटकर बंद हुआ और आज भी इंट्रा-डे में यह 6 फीसदी फिसल गया। इस प्रकार दो दिनों में यह 8.88 फीसदी कमजोर हुआ। हालांकि ब्रोकरेज के पॉजिटिव रुझान पर निचले स्तर पर खरीदारी हुई और आज बीएसई पर यह 3.34 फीसदी की गिरावट के साथ 282.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
