Get App

BEL Shares: दो दिन में 8% की गिरावट, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में इस कारण बिकवाली, शेयर बेच दें या बने रहें?

BEL Shares: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने मंगलवार को ऐसा खुलासा किया कि शेयर को आज भी झटके लग रहे हैं। इस झटके पर दो कारोबारी दिनों में यह 8 फीसदी से अधिक टूट गया। जानिए कि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने ऐसा क्या खुलासा किया कि शेयर बेचने की होड़ मच गई और शेयर फटाफट बेच देना चाहिए या इसमें अभी रिकवरी की उम्मीद है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 02, 2025 पर 3:59 PM
BEL Shares: दो दिन में 8% की गिरावट, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में इस कारण बिकवाली, शेयर बेच दें या बने रहें?
BEL को वित्त वर्ष 2025 में 18715 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले। यह कंपनी के 25000 करोड़ रुपये के अनुमान से काफी कम रहा।

BEL Shares: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के शेयरों में आज लगातार दूसरे दिन बिकवाली का दबाव बना हुआ है। एक कारोबारी दिन पहले 1 अप्रैल को जब कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के ऑर्डरबुक का खुलासा किया तो सामने आया कि यह अनुमान से कम रहा। इसके चलते शेयरों पर ऐसा दबाव बना कि 1 अप्रैल को यह 3 फीसदी टूटकर बंद हुआ और आज भी इंट्रा-डे में यह 6 फीसदी फिसल गया। इस प्रकार दो दिनों में यह 8.88 फीसदी कमजोर हुआ। हालांकि ब्रोकरेज के पॉजिटिव रुझान पर निचले स्तर पर खरीदारी हुई और आज बीएसई पर यह 3.34 फीसदी की गिरावट के साथ 282.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

इंट्रा-डे में आज यह 6.04 फीसदी फिसलकर 274.50 रुपये तक आ गया था। एक साल में शेयरों के चाल की बात कें तो पिछले साल 2 अप्रैल 2024 को यह एक साल के निचले स्तर 212.55 रुपये पर था और 10 जुलाई 2024 को 340.35 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर था। इस हाई से फिलहाल यह 17 फीसदी डाउनसाइड है।

BEL को कितना ऑर्डर मिला FY25 में

1 अप्रैल को एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने खुलासा कि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड को वित्त वर्ष 2025 में 18715 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले। यह कंपनी के 25000 करोड़ रुपये के अनुमान से काफी कम रहा। हालांकि वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का टर्नओवर (प्रोविजनल और अनऑडिटेड) 16 फीसदी उछलकर 19820 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने 15 फीसदी की ग्रोथ का अनुमान लगाया था। इसमें 10.6 करोड़ अमेरिकी डॉलर की एक्सपोर्ट सेल्स भी शामिल है जिसमें सालाना आधार पर 14 फीसदी की तेजी आई। 1 अप्रैल 2025 तक के आंकड़ों के हिसाब से कंपनी का ऑर्डरबुक करीब 71650 करोड़ रुपये का है जिसमें 35.9 करोड़ डॉलर का निर्यात ऑर्डर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें