Vedanta Share Price: शेयरों में गिरावट खरीदारी का मौका? मुनाफे के लिए अपनाएं यह स्ट्रैटेजी

वेदांता मिनरल, तेल और गैस कंपनी है। तेल और गैस के साथ-साथ यह जिंक, लेड, सिल्वर, कॉपर, एलुमिनियम और लोहे के अयस्क का खनन करती है। इसका कारोबार भारत, दक्षिण अफ्रीा, नामीबिया, आयरलैंड, लाईबेरिया और यूएई में फैला हुआ। इसके बाकी कारोबार की बात करें तो यह भारत में कॉमर्शियल तौर पर बिजली बनाती है, स्टील बनाती है और पोर्ट ऑपरेट करती है

अपडेटेड Jul 31, 2023 पर 9:52 PM
Story continues below Advertisement
Vedanta Share Price: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज तेजी के रुझान के बीच वेदांता (Vedanta) के शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखा। हालांकि बाजार के जानकारों के मुताबिक इस गिरावट को निवेश के लिए बेहतर मौके के तौर पर देखना चाहिए।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Vedanta Share Price: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज तेजी के रुझान के बीच वेदांता (Vedanta) के शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखा। हालांकि बाजार के जानकारों के मुताबिक इस गिरावट को निवेश के लिए बेहतर मौके के तौर पर देखना चाहिए। ब्रोकरेज फर्म इक्विटी99 की रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा लेवल पर निवेश कर करीब 36 फीसदी मुनाफा कमा सकते हैं। आज बीएसई पर यह 0.95 फीसदी की गिरावट के साथ 276.10 रुपये पर बंद हुआ है। इसका फुल मार्केट कैप 1,02,631.80 करोड़ रुपये है। इस पूरे साल की बात करें को इसके शेयर 12 फीसदी से अधिक टूटे हैं।

    Vedanta में किस टारगेट पर लगाएं पैसे?

    वेदांता मिनरल, तेल और गैस कंपनी है। तेल और गैस के साथ-साथ यह जिंक, लेड, सिल्वर, कॉपर, एलुमिनियम और लोहे के अयस्क का खनन करती है। इसका कारोबार भारत, दक्षिण अफ्रीा, नामीबिया, आयरलैंड, लाईबेरिया और यूएई में फैला हुआ। इसके बाकी कारोबार की बात करें तो यह भारत में कॉमर्शियल तौर पर बिजली बनाती है, स्टील बनाती है और पोर्ट ऑपरेट करती है। इसके अलावा यह दक्षिण कोरिया और ताईवान में ग्लास सब्स्ट्रेट बनाती है। इक्विटी99 की रिपोर्ट में इसमें 375 रुपये के टारगेट पर पैसे लगा सकते हैं।


    शानदार नतीजे पर रॉकेट बने इस NBFC के शेयर, 19% उछलकर पहुंचे रिकॉर्ड ऊंचाई पर, पिछले साल हुआ था लिस्ट

    शेयरों ने अब तक कैसा दिया है रिटर्न

    वेदांता के शेयर पिछले साल 29 जुलाई 2022 को 245.35 रुपये पर थे। यह इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इसके बाद 6 महीने में यह करीब 39 फीसदी उछलकर यह 20 जनवरी 2023 को 340.75 रुपये पर पहुंच गया। यह इसके शेयरों का एक साल का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है। इसके बाद शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखा और छह महीने में अब तक इस हाई लेवल से यह करीब 19 फीसदी फिसल चुका है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Jul 31, 2023 4:32 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।