Vedanta Share Price: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज तेजी के रुझान के बीच वेदांता (Vedanta) के शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखा। हालांकि बाजार के जानकारों के मुताबिक इस गिरावट को निवेश के लिए बेहतर मौके के तौर पर देखना चाहिए। ब्रोकरेज फर्म इक्विटी99 की रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा लेवल पर निवेश कर करीब 36 फीसदी मुनाफा कमा सकते हैं। आज बीएसई पर यह 0.95 फीसदी की गिरावट के साथ 276.10 रुपये पर बंद हुआ है। इसका फुल मार्केट कैप 1,02,631.80 करोड़ रुपये है। इस पूरे साल की बात करें को इसके शेयर 12 फीसदी से अधिक टूटे हैं।