अमेरिका की होम अप्लायंसेज कंपनी व्हर्लपूल कॉरपोरेशन (Whirlpool Corporation) अपनी इंडियन सब्सिडियरी व्हर्लपूल ऑफ इंडिया लिमिटेड में एक बार फिर हिस्सेदारी घटाने वाली है। कंपनी ने कहा है कि उसका इरादा साल 2025 के मध्य से अंत तक व्हर्लपूल ऑफ इंडिया में हिस्सेदारी को मौजूदा 51 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत करने का है। व्हर्लपूल कॉरपोरेशन ने यह घोषणा अपने तिमाही नतीजों को जारी करने के साथ की। इस अपडेट के सामने आने के बाद Whirlpool of India के शेयर में 30 जनवरी को बीएसई पर 20 प्रतिशत की गिरावट आई और 1262.15 रुपये पर लोअर सर्किट लग गया।
