Get App

AstraZeneca Shares: सरकार ने दी बड़ी मंजूरी, 12% से अधिक उछलकर शेयर पहुंचे नई ऊंचाई पर

AstraZeneca Share Price: एस्ट्राजेनेका फार्मा के शेयर करीब दो महीने पहले रिकॉर्ड हाई पर थे लेकिन आज शेयरों की ताबड़तोड़ तेजी से यह रिकॉर्ड टूट गया। इसके शेयर आज 12 फीसदी से अधिक उछलकर नई ऊंचाई पर पहुंचे हैं। यह तेजी कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली एक दवा के आयात और भारत में बिक्री को मंजूरी मिलने के चलते आई है जिसने शेयरों की खरीदारी बढ़ा दी है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 24, 2024 पर 4:10 PM
AstraZeneca Shares: सरकार ने दी बड़ी मंजूरी, 12% से अधिक उछलकर शेयर पहुंचे नई ऊंचाई पर
भारत सरकार के डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज के सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (CDSCO) ने AstraZeneca को डुर्वालुमैब के 120 mg/2.4 mL and 500 mg/10 mL सॉल्यूशन के आयात और बिक्री को मंजूरी दी है। (File Photo- Pexels)

AstraZeneca Share Price: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी एस्ट्राजेनेका फार्मा को कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली एक दवा के आयात और भारत में बिक्री को मंजूरी मिल गई है। इस खुलासे पर इसके शेयर आज रॉकेट बन गए। उठा-पटक भरे मार्केट में एस्ट्राजेनेका फार्मा के शेयर लगातार ग्रीन जोन में बने हुए ही नहीं हैं बल्कि 12 फीसदी से अधिक उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। इसने दो महीने पहले का रिकॉर्ड हाई आज तोड़ दिया। दिन के आखिरी में BSE पर यह 17.10 फीसदी की बढ़त के साथ 7900.30 रुपये पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 18.89 फीसदी उछलकर 8021.20 रुपये के भाव पर पहुंच गया था।

AstraZeneca को किस दवा के लिए मिली है मंजूरी?

कंपनी ने कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा को मंजूरी की जानकारी सोमवार 23 सितंबर को एक्सचेंज फाइलिंग में इक्विटी मार्केट का कारोबार बंद होने के बाद दी थी। भारत सरकार के डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज के सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (CDSCO) ने इसे डुर्वालुमैब के 120 mg/2.4 mL and 500 mg/10 mL सॉल्यूशन के आयात और बिक्री को मंजूरी दी है। इसका इस्तेमाल वयस्कों के खास प्रकार के कैंसर के इलाज में होगा। इस मंजूरी से अब देश में कैंसर के इलाज के विकल्प बढ़ जाएंगे।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें