AstraZeneca Share Price: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी एस्ट्राजेनेका फार्मा को कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली एक दवा के आयात और भारत में बिक्री को मंजूरी मिल गई है। इस खुलासे पर इसके शेयर आज रॉकेट बन गए। उठा-पटक भरे मार्केट में एस्ट्राजेनेका फार्मा के शेयर लगातार ग्रीन जोन में बने हुए ही नहीं हैं बल्कि 12 फीसदी से अधिक उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। इसने दो महीने पहले का रिकॉर्ड हाई आज तोड़ दिया। दिन के आखिरी में BSE पर यह 17.10 फीसदी की बढ़त के साथ 7900.30 रुपये पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 18.89 फीसदी उछलकर 8021.20 रुपये के भाव पर पहुंच गया था।