Credit Cards

Cyient Shares: आईटी कंपनी के शेयर में हाहाकार, 19% गिरकर 52-वीक लो पर आया भाव, अब क्या करें निवेशक?

Cyient Share Price: आईटी सेक्टर की कंपनी साइएंट लिमिटेड के शेयरों में आज 24 जनवरी को जोरदार गिरावट आई। कई नकरात्मक खबरों के बीच शेयर 19 फीसदी से अधिक टूटकर 1,404.15 रुपये के स्तर पर आ गया। यह पिछले एक साल का इसका सबसे निचला स्तर है। कंपनी के शेयरों के लिए पहला झटका इसके दिसंबर तिमाही के नतीजे रहे, जो बाजार के अनुमानों से कम था

अपडेटेड Jan 24, 2025 पर 4:42 PM
Story continues below Advertisement
Cyient Share Price: ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने साइएंट के शेयर पर 'Sell' की रेटिंग बरकरार रखी है

Cyient Share Price: आईटी सेक्टर की कंपनी साइएंट लिमिटेड के शेयरों में आज 24 जनवरी को जोरदार गिरावट आई। कारोबार के अंत में Cyient के शेयर 22.80 फीसदी गिरकर 1355 रुपए पर बंद हुए हैं। यह पिछले एक साल का इसका सबसे निचला स्तर है। कंपनी के शेयरों के लिए पहला झटका इसके दिसंबर तिमाही के नतीजे रहे, जो बाजार के अनुमानों से कम था। हालांकि मामला तब और खराब हो गया, जो कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए अपने रेवेन्यू ग्रोथ अनुमानों को पहले के सपाट ग्रोथ से घटाकर -2.7 प्रतिशत कर दिया। यह शेयर के लिए दूसरा झटका था।

इसके अलावा कंपनी के सीईओ कार्तिकेयन नटराजन ने भी अपने पद से इस्तीफा देने की जानकारी है, जिसके बाद प्रमोटर कृष्णा बोडानापु को अंतरिम सीईओ का पदभार संभालना पड़ा। इन तीनों घटनाओं के चलते न सिर्फ निवेशकों में कंपनी के शेयर बेचने की होड़ दिखाई दी। बल्कि कई ब्रोकरेज फर्मों और एनालिस्ट्स ने भी शेयर के लिए अपने अर्निंग्स अनुमानों और टारगेट प्राइस में कटौती कर दी। इसके चलते निवेशकों का मनोबल और कमजोर हुआ है।

सुबह 11 बजे के करीब, साइएंट के शेयर एनएसई पर 18.54 फीसदी की गिरावट के साथ 1,429.90 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। जनवरी महीने में अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 20.79 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।


साइएंट के मैनेजमेंट ने वित्त वर्ष 2025 की शुरुआत में रेवेन्यू ग्रोथ के हाइएस्ट सिंगल डिजिट यानि में रहने का अनुमान जताया था। लेकिन इसके बाद कंपनी ने अपने रेवेन्यू लगातार कटौती की है और अब रेवेन्यू में ग्रोथ आने की जगह, 2.7 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान जताया है।

ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने एक रिपोर्ट में लिखा, "कमजोर एग्जिट रेट ने वित्त वर्ष 2026 के लिए भी ग्रोथ संभावनाओं को और धुंधला कर दिया है। हालांकि सस्ते वैल्यूएशन ने शेयर में बड़ी गिरावट को रोक दिया है, लेकिन हम साइएंट पर नकारात्मक बने हुए हैं।"

ब्रोकरेज ने कम ग्रोथ और मार्जिन के कारण वित्त वर्ष 2025 और 2026 के EPS अनुमानों में क्रमशः 10.8 प्रतिशत और 4.5 प्रतिशत की कटौती की है। इसने शेयर पर 'Sell (सेल)' की रेटिंग को बरकरार रखते हुए अपने टारगेट प्राइस को भी घटाकर 1,660 रुपये कर दिया।

साइएंट के ग्रोथ अनुमानों में कमी की एक वजह यह भी है कि वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 31.56 प्रतिशत घटकर 127.7 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछली तिमाही में यह 186.6 करोड़ रुपये था। रेवेन्यू में भी मामूली 0.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 1,909.8 करोड़ रुपये रहा।

HDFC सिक्योरिटीज ने कहा कि साइएंट के दिसंबर तिमाही के नतीजे उसके अनुमानों के मुताबिक रहे। लेकिन रेवेन्यू ग्रोथ में कटौती, कमजोर एग्जिट मार्जिन और सीईओ के इस्तीफा उसके लिए हैरानी भरा रहा। इसे देखते हुए उसने साइएंट के लिए अपने रेवेन्यू अनुमान में 2 प्रतिशत और EPS अनुमान में 5 प्रतिशत की कटौती की है।

यह भी पढ़ें- Brokerage Radar: इंडस टावर्स समेत इन 6 शेयरों में तगड़ी कमाई के मौके? नोट कर लें टारगेट प्राइस

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।