Brokerage Radar: इंडस टावर्स समेत इन 6 शेयरों में तगड़ी कमाई के मौके? नोट कर लें टारगेट प्राइस
Brokerage Radar: ब्रोकेरज फर्मों ने आज 24 जनवरी का कारोबार शुरू होने से पहले 6 कंपनियों के शेयरों को लेकर अपनी रिपोर्टें जारी की हैं। इनमें अल्ट्राटेक सीमेंट, बीपीसीएल, डॉ रेड्डीज, इंडस टावर्स, एचपीसीएल और सोना BLW जैसे स्टॉक शामिल हैं। ब्रोकरेज ने इन कंपनियों के तिमाही नतीजों का आकलन किया है। आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज की इन शेयरों को लेकर क्या राय है
Brokerage Radar: Citi ने HPCL के शेयर को 450 रुपये के टारगेट के साथ खरीदने की सलाह दी है
Brokerage Radar: ब्रोकेरज फर्मों ने आज 24 जनवरी का कारोबार शुरू होने से पहले 6 कंपनियों के शेयरों को लेकर अपनी रिपोर्टें जारी की हैं। इनमें अल्ट्राटेक सीमेंट, बीपीसीएल, डॉ रेड्डीज, इंडस टावर्स, एचपीसीएल और सोना BLW जैसे स्टॉक शामिल हैं। ब्रोकरेज ने इन कंपनियों के तिमाही नतीजों का आकलन किया है। आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज की इन शेयरों को लेकर क्या राय है और उन्होंने इसे क्या टारगेट प्राइस दिए हैं।
1. अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement)
विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इस शेयर को 'Buy' रेटिंग देते हुए इसके लिए 13,265 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि तीसरी तिमाही में व्यापक सुधार देखने को मिला है और हाल ही में कीमतों में हुई बढ़ोतरी व ऑपरेटिंग प्रॉफिट के दम पर चौथी तिमाही (Q4) में EBITDA ₹1,100-1,150 प्रति टन तक जा सकता है। ब्रोकरेज को वित्त वर्ष 2024 से 2027 तक 14% वॉल्यूम ग्रोथ की उम्मीद कर है।
वहीं, Nuvama ने इसे होल्ड करने की सलाह दी है और इसके लिए 11,574 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। उसके अनुसार, मांग और प्राइस से जुड़े माहौल को ध्यान में रखते हुए वित्तीय वर्ष 2025 से 2027 की EBITDA में 1% का हल्का सुधार किया गया है।
DAM Capital ने भी UltraTech के शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसका टरगेट प्राइस ₹12,550 प्रति शेयर तय किया है। उसका मानना है कि सरकारी इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश और बाजार हिस्सेदारी में बढ़त से भारतीय सीमेंट सेक्टर को राहत मिलेगी।
Equirus ने भी UltraTech पर लॉन्ग कॉल दी है और इसे अपनी टॉप पसंद बताते हुए ₹13,490 का टारगेट रखा है। उसने कंपनी की मजबूत कैश फ्लो और समय पर क्षमता विस्तार को मुख्य सकारात्मक पहलू बताया है।
2. बीपीसीएल (BPCL)
ब्रोकरेज फर्म CLSA ने इस शेयर की रेटिंग को अंडरपरफॉर्म से बढ़ाकर 'होल्ड' कर दिया है और 271.2 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। उसकी रिपोर्ट के मुताबिक, तीसरी तिमाही में रिफाइनिंग घाटे और इन्वेंट्री खर्च के कारण प्रदर्शन कमजोर रहा, लेकिन सरकार से LPG सब्सिडी के रूप में मुआवजे की उम्मीद है।
दूसरी ओर, Morgan Stanley ने BPCL के शेयर को ओवरवेट की रेटिंग देते हुए इसके लिए 419 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। उसका मानना है कि घरेलू विकास और सरकारी सब्सिडी से कंपनी को मजबूती मिलेगी।
3. इंडस टावर्स (Indus Towers)
Indus Towers पर Citi ने खरीदारी की सिफारिश करते हुए 485 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। उसने दिसंबर तिमाही के दौरान कैश फ्लो और टेनेंसी में सुधार को पॉजिटिव बताया है। उसके मुताबिक, वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में फ्री कैश फ्लो 20 रुपये प्रति शेयर हो सकता है, जिसे पूरी तरह से डिविडेंड के रूप में भुगतान किया जा सकता है।
4. डॉ रेड्डीज (Dr Reddy's)
HSBC ने इस शेयर को होल्ड करने की सलाह दी है और इसके लिए 1,250 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज की रिपोर्ट में निकोटीन रिप्लेसमेंट थेरेपी और R&D आय से राजस्व में सुधार को मुख्य बिंदु बताया गया है।
दूसरी ओर, Citi ने इसे बेचने की सलाह दी है और इसके लिए 1,100 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। उसकी राय है कि तीसरी तिमाही के परिणाम उम्मीद से कमजोर रहे, हालांकि कंपनी के लंबी-अवधि को लेकर वे पॉजिटिव हैं।
CLSA ने डॉ रेड्डीज को अंडरपरफॉर्म की रेटिंग देते हुए 1,120 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। उसका कहना है कि अमेरिकी बाजार में तीसरी तिमाही की बिक्री कमजोर रही, लेकिन वित्त वर्ष 2026-27 में 15-20 नए प्रोडक्ट लॉन्च होने की संभावना है।
5. एचपीसीएल (HPCL)
Citi ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और इसके लिए 450 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। उसकी रिपोर्ट के मुताबिक, तीसरी तिमाही में EBITDA में तेज बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, कर्मचारी खर्च और इनवेंट्री घाटे ने प्रदर्शन को प्रभावित किया।
6. सोना बीएलडब्ल्यू (Sona BLW)
ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है। लेकिन इसका टारगेट प्राइस घटाकर 636 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि अमेरिकी EV बाजार में कमजोरी के बावजूद, भारत के EV बाजार में ग्रोथ जारी रहेगी और यह कंपनी के लिए ग्रोथ का मुख्य स्रोत होगा।
डिस्क्लेमरःMoneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।