आदित्य बिरला ग्रुप (Aditya Birla Group (ABG) के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला ( Kumar Mangalam Birla) के टेलीकॉम मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव से मिलने की खबर के बीच वोडाफोन आइडिया का शेयर भाव (Vodafone Idea share price) आज 17 फीसदी से ज्यादा भागा। VIL आज BSE पर 1.05 रुपए यानी 17.24 फीसदी की बढ़त के साथ 7.14 के स्तर पर बंद हुआ। आज इस शेयर नें इंट्राडे में 7.29 रुपए का हाई छुआ।