Get App

US-India trade deal : ट्रंप ने भारत के साथ जल्द ही ट्रेड डील होने के दिए संकेत, टेक्सटाइल और झींगा शेयरों में जोरदार उछाल

US-India trade deal : US प्रेसीडेंट ट्रंप ने बुधवार को कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत सम्मान करते हैं और वह भारत के साथ एक व्यापार समझौता करने जा रहे हैं। इस खबर के साथ ही टेक्सटाइल और झींगा शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिला है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Oct 29, 2025 पर 12:44 PM
US-India trade deal : ट्रंप ने भारत के साथ जल्द ही ट्रेड डील होने के दिए संकेत, टेक्सटाइल और झींगा शेयरों में जोरदार उछाल
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बुधवार को कहा कि वह भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत सम्मान करते हैं। दक्षिण कोरिया में APEC CEO शिखर सम्मेलन में बोलते हुए, उन्होंने कहा कि वह "भारत के साथ एक व्यापार समझौता" करने जा रहे हैं

Shrimp and textile stocks rally : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत के साथ जल्दी ही व्यापार समझौता होने के संकेत दिए जाने के बाद 29 अक्टूबर को कपड़ा और झींगा कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति की ताजी टिप्पणी से निवेशकों के सेंटीमेंट को बूस्ट मिला है। इससे अमेरिका को भारतीय निर्यात पर लगाए गए टैरिफ में कमी आने की संभावना है। अगर अमेरिकी टैरिफ में कटौती होती है तो देश के एक्सपोर्ट ओरिएंटेड शेयरों को काफी फायदा होगा।

कपड़ा और झींगा कंपनियां एक्सपोर्ट ओरिएंटेड कंपनियां हैं। इनकी कमाई का बड़ा हिस्सा अमेरिका से आता है। ऐसे में अगर भारत और अमेरिका के बीच होने वाले ट्रेड डील में टैरिफ में कोई कटौती होती है तो इसका सबसे ज्यादा फायदा कपड़ा और झींगा कंपनियों को होगा। इसके चलते आज इन कंपनियों के शेयरों में तेजी आई है।

ट्रंप ने क्या कहा?

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बुधवार को कहा कि वह भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत सम्मान करते हैं। दक्षिण कोरिया में APEC CEO शिखर सम्मेलन में बोलते हुए, उन्होंने कहा कि वह "भारत के साथ एक व्यापार समझौता" करने जा रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें