Shrimp and textile stocks rally : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत के साथ जल्दी ही व्यापार समझौता होने के संकेत दिए जाने के बाद 29 अक्टूबर को कपड़ा और झींगा कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति की ताजी टिप्पणी से निवेशकों के सेंटीमेंट को बूस्ट मिला है। इससे अमेरिका को भारतीय निर्यात पर लगाए गए टैरिफ में कमी आने की संभावना है। अगर अमेरिकी टैरिफ में कटौती होती है तो देश के एक्सपोर्ट ओरिएंटेड शेयरों को काफी फायदा होगा।
