Credit Cards

पाकिस्तान के शेयर बाजार में ऐतिहासिक तेजी, KSE-100 इंडेक्स एक साल में हुआ दोगुना, ये हैं कारण

Pakistan Stock Market: पाकिस्तान के शेयर बाजार में ऐतिहासिक तेजी देखी जा रही है। बुधवार 30 सितंबर को पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (PSX) का KSE-100 इंडेक्स कारोबार के दौरान 166,000 अंक के पार चला गया। पिछले एक महीने में KSE-100 इंडेक्स में करीब 10.35 फीसदी की उछाल आ चुकी है। वहीं पिछले एक साल में यह इंडेक्स 102.30% का बंपर रिटर्न दे चुका है

अपडेटेड Oct 01, 2025 पर 9:56 AM
Story continues below Advertisement
पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (PSX) में यह तेजी ऐसे समय में आई है जब वॉशिंगटन और इस्लामाबाद के बीच संबंध सुधरते दिखाई दे रहे हैं

Pakistan Stock Market: पाकिस्तान के शेयर बाजार में ऐतिहासिक तेजी देखी जा रही है। बुधवार 30 सितंबर को पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (PSX) का KSE-100 इंडेक्स कारोबार के दौरान 166,000 अंक के पार चला गया। कारोबार के अंत में यह करीब 1 फीसदी उछलकर 165,493.58 पर बंद हुआ। पिछले एक महीने में KSE-100 इंडेक्स में करीब 10.35 फीसदी की उछाल आ चुकी है। वहीं पिछले एक साल में यह इंडेक्स 102.30% का बंपर रिटर्न दे चुका है।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिका के साथ बेहतर होते रिश्ते, आर्थिक मोर्चे पर सुधार और निवेशकों का बढ़ा भरोसा पाकिस्तान के शेयर बाजार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर ले गया है।

कूटनीतिक बढ़त और अमेरिकी समर्थन

पाकिस्तान के शेयर बाजार में यह तेजी ऐसे समय में आई है जब वॉशिंगटन और इस्लामाबाद के बीच संबंध सुधरते दिखाई दे रहे हैं। आरिफ हबीब कमोडिटीज के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ अहसान मेहंती ने डॉन न्यूज को बताया कि यह तेजी "निवेशकों के भरोसे और जोखिम उठाने की क्षमता" को दिखाती है। निवेशकों के इस भरोसे को पाकिस्तानी रुपये में मजबूती, सऊदी अरब से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश और एक नए रक्षा समझौते से सपोर्ट मिल रहा है।


पाकिस्तान ने जुलाई में अमेरिका के साथ भी एक अहम व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। इसके तहत अमेरिका ने इस्लामाबाद के लिए टैरिफ कम करने और उसके ऑयल भंडार के विकास में मदद करने का वादा किया।

यह समझौता ऐसे समय हुआ है जब भारत और अमेरिका के बीच रिश्तों में तनाव देखा जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस साल की शुरुआत में रूस से सस्ता तेल खरीदने के लिए भारत पर 25% का अतिरिक्त टैरिफ लगाया था।

पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (PSX) ने पिछले हफ्ते ही पहली बार 161,000 अंक का स्तर पार किया था। यह तेजी ऐसे समय में आई, जब उसके प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की व्हाइट हाउस में ट्रंप से मुलाकात हुई। बैठक के दौरान शरीफ ने एग्रीकल्चर, टेक्नोलॉजी, माइनिंग और एनर्जी सेक्टर में अमेरिकी निवेश की अपील की और भरोसा जताया कि “पाकिस्तान-अमेरिका साझेदारी दोनों देशों के लिए लाभकारी होगी।” ट्रंप ने इस दौरान शरीफ और पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर को “बेहद महान लोग” बताया।

आर्थिक सुधार और स्थिरता

राजनीतिक मोर्चे के अलावा पाकिस्तान ने आर्थिक मोर्चे पर भी कदम उठाए हैं। पाकिस्तानी सरकार ने कमर्शियल बैंकों के साथ 1.225 ट्रिलियन पाकिस्तानी रुपये का सर्कुलर डेब्ट फाइनेंसिंग समझौता किया है। उसका विदेशी मुद्रा भंडार भी बढ़कर 14.4 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। साथ ही, पाकिस्तान सरकार फंड जुटाने के लिए ‘पांडा बॉन्ड्स’ जारी करने पर भी विचार कर रही है।

एशियाई विकास बैंक (ADB) ने अनुमान लगाया है कि पाकिस्तान की जीडीपी ग्रोथ रेट वित्त वर्ष 2026 में 3% रह सकती है। हालांकि महंगाई करीब 6% तक पहुंच सकती है। इसी बीच IMF की एक टीम भी इस्लामाबाद पहुंची हुई है, जो $7 अरब के एक्सटर्नल फंड फैसिलिटी और $1.4 अरब के रेजिलिएंस एंड सस्टेनेबिलिटी फैसिलिटी की समीक्षा कर रहा है।

यह भी पढ़ें- SEBI New Rule: SEBI के नए इंट्राडे डेरिवेटिव नियम आज 1 अक्टूबर से लागू, जानिए कैसे पड़ने वाला है असर

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।