Why Market Fall: घरेलू इक्विटी मार्केट इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) करीब एक फीसदी टूट गए। वैश्विक स्तर पर मिले-जुले संकेतों के बीच आज घरेलू मार्केट में भारी उतार-चढ़ाव है। F&O ऑप्शंस की आज मंथली एक्सपायरी है तो एनालिस्ट्स का अनुमान है कि मार्केट में साइडवेज कंसालिडेशन है यानी कि मार्केट एक रेंज में ऊपर-नीचे हो रहा है। निफ्टी के लिए 21 हजार का लेवल अहम सपोर्ट लेवल के तौर पर काम कर रहा है। प्रभुदास लीलाधर की वाइस प्रेसिडेंट (टेक्निकल रिसर्च) वैशाली पारेख के मुताबिक निफ्टी के लिए 21100 पर सपोर्ट लेवल का काम कर रहा है और इसे 21400 के लेवल पर रेजिस्टेंस झेलना पड़ सकता है।
वैशाली के मुताबिक अगर निफ्टी ने 21000 का लेवल ब्रेक किया तो इसमें भारी गिरावट आ सकती है। बैंक निफ्टी की बात करें तो च्वाइस ब्रोकिंग के रिसर्च एनालिस्ट देवेन मेहता के मुताबिक इसे 44800, फिर 44700 और फिर 44500 पर सपोर्ट मिल रहा है। अपसाइड इसे 45300, फिर 45500 और फिर 45700 पर रेजिस्टेंस झेलना पड़ सकता है। यहां मार्केट में गिरावट की छह अहम वजहें दी जा रही हैं।
मार्केट एनालिस्ट्स का मानना है कि विदेशी निवेशकों की बिकवाली का असर अभी कुछ और कारोबारी दिनों तक मार्केट में दिखेगा यानी साइडवेज कंसालिडेशन बना रहेगा। विदेशी निवेशकों ने इस महीने अब तक 19300 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं।
कमजोर वित्तीय नतीजे ने बनाया दबाव
कंपनियां दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर रहे हैं। हालांकि अधिकतर कंपनियों के नतीजे बाजार के अनुमान से फीके आ रहे हैं। एचडीएफसी बैंक समेत अधिकतर बैंकों के कारोबारी आंकड़ों ने निराश किया है। इसके चलते मार्केट पर बिकवाली का दबाव बना है।
हैवीवेट शेयरों में बिकवाली
सेंसेक्स और निफ्टी को HDFC Bank जैसे हैवीवेट इंडेक्स में बिकवाली के दबाव ने तोड़ दिया। इसके शेयर करीब दो फीसदी कमजोर हुए हैं। इसने मार्केट पर काफी दबाव बना दिया। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वीके विजयकुमार के मुताबिक HDFC Bank के शेयर निवेश करने के लिए बहुत सही भाव पर आ गए हैं।
मार्केट के उतार-चढ़ाव के मापने वाला इंडेक्स इंडिया VIX कारोबार की शुरुआत में 3 फीसदी से उछलकर 15 पर पहुंच गया। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वीके विजयकुमार के मुताबिक इस उतार-चढ़ाव का फायदा निवेशकों को अपने पोर्टफोलियो को फिर से संवारने में करना चाहिए।
आईटी, बैंकिंग और फार्मा शेयरों में गिरावट
घरेलू मार्केट पर आईटी, बैंकिंग और फार्मा शेयरों की बिकवाली ने भारी दबाव बनाया। निफ्टी पर इनके इंडेक्स 1 फीसदी से अधिक कमजोर हुए हैं। निफ्टी आईटी इंडेक्स को सबसे तगड़ा झटका टेक महिंद्रा से मिला जिसके शेयर कमजोर वित्तीय नतीजे पर 4 फीसदी टूट गए। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो इसे एक्सिस बैंक, HDFC बैंक, ICICI बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक में मुनाफावसूली के चलते झटका झेलना पड़ा। हालांकि बैंक ऑफ बड़ौदा और पंजाब नेशनल बैंक के शेयरों में तेजी दिखी है।
इस समय ट्रेजरी यील्ड में उछाल ने भी सेंटिमेंट कमजोर किया है। ओवरनाइट बात करें तो 10 साल की अवधि वाले अमेरिकी ट्रेजरी नोट की यील्ड 3 बेसिस प्वाइंट्स (0.03 फीसदी) उछलकर 4.1 फीसदी पर पहुंच गई। वहीं 2 साल की अवधि वाले ट्रेजरी नोट की यील्ड 0.03 फीसदी उछलकर 4.38 फीसदी पर पहुंच गई।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।