Shakti Pumps Shares: शक्ति पंप्स इंडिया के शेयरों में लगातार चार दिनों से तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर आज 16 दिसंबर को शुरुआती कारोबार में 6 फीसदी तक बढ़कर 796.20 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। सिर्फ पिछले 4 दिनों में कंपनी के शेयर करीब 45 फीसदी तक उछल चुके हैं। यह तेज उछाल ऐसे समय में आया है, जब इससे पहले इसके शेयरों में लंबी गिरावट देखी गई थी।
