Get App

Shakti Pumps Shares: सोलर कंपनी का शेयर बना रॉकेट, 4 दिन में 45% उछला भाव, ये हैं बड़ी वजहें

Shakti Pumps Shares: शक्ति पंप्स इंडिया के शेयरों में लगातार चार दिनों से तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर आज 16 दिसंबर को शुरुआती कारोबार में 6 फीसदी तक बढ़कर 796.20 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। सिर्फ पिछले 4 दिनों में कंपनी के शेयर करीब 45 फीसदी तक उछल चुके हैं

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Dec 16, 2025 पर 1:54 PM
Shakti Pumps Shares: सोलर कंपनी का शेयर बना रॉकेट, 4 दिन में 45% उछला भाव, ये हैं बड़ी वजहें
Shakti Pumps Shares: शक्ति पंप्स के शेयर पिछले एक हफ्ते में करीब 37 फीसदी तक चढ़ चुके हैं

Shakti Pumps Shares: शक्ति पंप्स इंडिया के शेयरों में लगातार चार दिनों से तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर आज 16 दिसंबर को शुरुआती कारोबार में 6 फीसदी तक बढ़कर 796.20 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। सिर्फ पिछले 4 दिनों में कंपनी के शेयर करीब 45 फीसदी तक उछल चुके हैं। यह तेज उछाल ऐसे समय में आया है, जब इससे पहले इसके शेयरों में लंबी गिरावट देखी गई थी।

1 दिसंबर से 10 दिसंबर के बीच शक्ति पंप्स के शेयर लगातार आठ कारोबारी दिन लाल निशान में बंद हुए थे। 10 दिसंबर को इसके शेयरों का भाव 548.45 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया, जो इसका नया 52-वीक लो था। हालांकि इस रिकॉर्ड लो को छूने के बाद इस शेयर ने शानदार रिकवरी की है।

क्यों चढ़ रहे शक्ति पंप्स के शेयर?

शक्ति पंप्स के शेयरों में आई मौजूदा तेजी का सीधा संबंध कंपनी की ओर से हाल ही में घोषित किए गए कई बड़े ऑर्डर जीतने से है। 11 दिसंबर को कंपनी ने बताया कि उसे महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) से 16,025 ऑफ-ग्रिड डीसी सोलर फोटोवोल्टिक वाटर पंपिंग सिस्टम की सप्लाई के लिए लेटर ऑफ एम्पैनलमेंट मिला है। यह ऑर्डर ‘मागेल त्याला सौर कृषी पंप योजना / पीएम-कुसुम बी योजना’ के तहत पूरे महाराष्ट्र में लगाया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें