Get App

Share Market Falls: शेयर बाजार में इन 4 कारणों से आई गिरावट, सेंसेक्स 780 अंक टूटा, 3 दिन से जारी तेजी पर लगा ब्रेक

Share Market Falls: भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार 17 जनवरी को तेज गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 780 अंक या 1 फीसदी टूटकर 76263 अंक पर आ गया। वहीं निफ्टी करीब 211 अंकों का गोता लगातार 23,100 के स्तर पर आ गया। इसके साथ ही शेयर बाजार में पिछले 3 दिनों से जारी तेजी का सिलसिला भी थम गया। खासतौर से आईटी और बैकिंग शेयरों में आज अच्छी खासी गिरावट देखने को मिली

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 17, 2025 पर 2:17 PM
Share Market Falls: शेयर बाजार में इन 4 कारणों से आई गिरावट, सेंसेक्स 780 अंक टूटा, 3 दिन से जारी तेजी पर लगा ब्रेक
Share Market Today: इंफोसिस के शेयर आज कारोबार के दौरान 6 फीसदी तक गिर गए

Share Market Falls: भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार 17 जनवरी को तेज गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 780 अंक या 1 फीसदी टूटकर 76263 अंक पर आ गया। वहीं निफ्टी करीब 211 अंकों का गोता लगातार 23,100 के स्तर पर आ गया। इसके साथ ही शेयर बाजार में पिछले 3 दिनों से जारी तेजी का सिलसिला भी थम गया। खासतौर से आईटी और बैकिंग शेयरों में आज अच्छी खासी गिरावट देखने को मिली। हालांकि रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटी जैसे कुछ बड़े शेयरों में तेजी रही,जिससे इंडेक्स को कुछ सपोर्ट मिला।

मार्केट एक्सपर्ट्स का शेयर बाजार में आज मुख्यतौर पर 4 वजहों से गिरावट आई है-

1. विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की ओर से बिकवाली

विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार से पैसे निकालना जारी रखा है। गुरुवार को उन्होंने ₹4,341.95 करोड़ के शेयर बेचे। एनालिस्ट्स का कहना है कि FIIs की लगातार निकासी निवेशकों के मनोबल को कमजोर कर रही है और बाजार पर नकारात्मक दबाव डाल रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें