Share Market Falls: भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार 17 जनवरी को तेज गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 780 अंक या 1 फीसदी टूटकर 76263 अंक पर आ गया। वहीं निफ्टी करीब 211 अंकों का गोता लगातार 23,100 के स्तर पर आ गया। इसके साथ ही शेयर बाजार में पिछले 3 दिनों से जारी तेजी का सिलसिला भी थम गया। खासतौर से आईटी और बैकिंग शेयरों में आज अच्छी खासी गिरावट देखने को मिली। हालांकि रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटी जैसे कुछ बड़े शेयरों में तेजी रही,जिससे इंडेक्स को कुछ सपोर्ट मिला।