Get App

शेयर बाजार में क्यों आई गिरावट? बजट के बाद सेंसेक्स 500 अंक टूटा, इनकम टैक्स में छूट भी रही बेअसर

भारतीय शेयर बाजारों में आज 1 फरवरी को बजट भाषण के बाद तेज गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स कारोबार के दौरान करीब 500 अंक गिर गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट में इनकम टैक्स में बड़ी छूट का ऐलान किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि नई टैक्स रिजीम के तहत अब सालाना 12 लाख रुपय तक की आय वालों को कोई इनकम टैक्स नहीं देना होगा। हालांकि इसके बावजूद शेयर बाजार में गिरावट देखी गई

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Feb 01, 2025 पर 3:19 PM
शेयर बाजार में क्यों आई गिरावट? बजट के बाद सेंसेक्स 500 अंक टूटा, इनकम टैक्स में छूट भी रही बेअसर
Share Market Falls: कारोबार में, सेंसेक्स करीब 498 अंक टूटकर 77,006.47 के निचले स्तर तक चला गया

Why Share Market is Falling: भारतीय शेयर बाजारों में आज 1 फरवरी को बजट भाषण के बाद तेज गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स कारोबार के दौरान करीब 500 अंक गिर गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट में इनकम टैक्स में बड़ी छूट का ऐलान किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि नई टैक्स रिजीम के तहत अब सालाना 12 लाख रुपय तक की आय वालों को कोई इनकम टैक्स नहीं देना होगा। इस ऐलान से कंज्मप्शन, घरेलू बचत और निवेशकों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। हालांकि इन ऐलानों के बावजूद शेयर बाजार में गिरावट देखी गई।

कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स करीब 498 अंक टूटकर 77,006.47 के निचले स्तर तक चला गया। वहीं निफ्टी लगभग आधा प्रतिशत गिरकर 23,346 के निचले स्तर तक आ गया। इसके साथ ही शेयर बाजार में पिछले 4 दिनों से जारी तेजी का सिलसिला भी थमता हुआ नजर आ रहा है।

शेयर बाजार में क्यों आई गिरावट?

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि बजट में इनकम टैक्स के मोर्चे पर उम्मीद से अधिक छूट मिली है। इसके चलते FMCGs कंपनियों के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। हालांकि कैपिटल एक्सपेंडिचर के मोर्चे पर बाजार को कुछ निराशा मिली है, जिसके चलते पावर और डिफेंस में गिरावट रही। इसके अलावा निवेशकों की मुनाफावसूली ने भी बाजार को आज नीचे लाने में अहम भूमिका निभाई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें