Why Share Market is Falling: भारतीय शेयर बाजारों में आज 1 फरवरी को बजट भाषण के बाद तेज गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स कारोबार के दौरान करीब 500 अंक गिर गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट में इनकम टैक्स में बड़ी छूट का ऐलान किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि नई टैक्स रिजीम के तहत अब सालाना 12 लाख रुपय तक की आय वालों को कोई इनकम टैक्स नहीं देना होगा। इस ऐलान से कंज्मप्शन, घरेलू बचत और निवेशकों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। हालांकि इन ऐलानों के बावजूद शेयर बाजार में गिरावट देखी गई।