Share Market Rise: सेंसेक्स और निफ्टी ने शुक्रवार 22 नवंबर को शुरुआती कारोबार में मजबूत वापसी की। इससे एक दिन पहले अदाणी ग्रुप से जुड़ी खबरों और कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते इनमें तगड़ी गिरावट देखने को मिली थी। दोनों इंडेक्स कारोबार के दौरान 2.5 फीसदी से अधिक चढ़ गए। घरेलू संस्थागत निवेशकों की खरीद और अमेरिकी बाजारों में पॉजिटव रुझानों से भारतीय निवेशकों के सेंटीमेंट में सुधार हुआ। इसके चलते बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप शुरुआती कारोबार में 7 लाख करोड़ रुपये से अधि बढ़ गया। ब्रॉडर मार्केट में भी हरियाली रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.46 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.61 फीसदी तक बढ़ गया। यहां तक कि सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। इस तेजी की अगुआई आईटी, रियल्टी और पावर शेयरों ने की।