Get App

Share Market Rally: शेयर बाजार में इन 6 कारणों से तूफानी तेजी, सेंसेक्स 1100 अंक उछला, निफ्टी भी 25,000 के पार

Share Market Rally: भारतीय शेयर बाजारों में आज 18 अगस्त को तूफानी तेजी देखने को मिली। पीएम मोदी के GST सुधारों के ऐलान और भारत की क्रेडिट रेटिंग बढ़ने की खबर से निवेशकों का जोश हाई दिखा। कारोबार के दौरान, सेंसेक्स 1,082.98 अंक या 1.34% उछलकर 81,680.63 पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 370.90 अंक या 1.51% चढ़कर 25,002.20 पर पहुंच गया और एक बार फिर 25,000 का स्तर हासिल कर लिया

Vikrant singhअपडेटेड Aug 18, 2025 पर 4:27 PM
Share Market Rally: शेयर बाजार में इन 6 कारणों से तूफानी तेजी, सेंसेक्स 1100 अंक उछला, निफ्टी भी 25,000 के पार
Share Market Rally: सबसे अधिक तेजी ऑटो, कंज्यूमर डिस्क्रिशनरी और सीमेंट शेयरों में देखने को मिली

Share Market Rally: भारतीय शेयर बाजारों में आज 18 अगस्त को तूफानी तेजी देखने को मिली। पीएम मोदी के GST सुधारों के ऐलान और भारत की क्रेडिट रेटिंग बढ़ने की खबर से निवेशकों का जोश हाई दिखा। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1100 से भी अधिक उछल गया था। वहीं निफ्टी बढ़कर 25,000 के पार पहुंच गया। हालांकि कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 676.09 अंक या 0.84 फीसदी बढ़कर 81,273.75 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 251.20 अंक या 1.02 फीसदी बढ़कर 24,882.50 के स्तर पर बंद हुआ।

सबसे अधिक तेजी ऑटो, कंज्यूमर डिस्क्रिशनरी और सीमेंट शेयरों में देखने को मिली। खास बात यह रही कि निफ्टी के 16 में से 15 प्रमुख सेक्टर्स हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। ऑटो इंडेक्स 3.4% तक चढ़ गया था। वहीं कंज्यूमर डिस्क्रिशनरी इंडेक्स 1.8% ऊपर था। स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स में भी करीब 1% की तेजी दर्ज की गई।

शेयर बाजार में आज की इस तेजी के पीछे 6 बड़े कारण रहे-

1) GST सुधारों की उम्मीद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें