Share Market Rally: भारतीय शेयर बाजारों में आज 18 अगस्त को तूफानी तेजी देखने को मिली। पीएम मोदी के GST सुधारों के ऐलान और भारत की क्रेडिट रेटिंग बढ़ने की खबर से निवेशकों का जोश हाई दिखा। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1100 से भी अधिक उछल गया था। वहीं निफ्टी बढ़कर 25,000 के पार पहुंच गया। हालांकि कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 676.09 अंक या 0.84 फीसदी बढ़कर 81,273.75 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 251.20 अंक या 1.02 फीसदी बढ़कर 24,882.50 के स्तर पर बंद हुआ।