Share Market Rally: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार 20 जनवरी को शानदार तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स कारोबार के अंत में 454 अंक उछलकर 77,073 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 141 अंक बढ़कर 23,344 के स्तर पर बंद हुआ। ब्राडर मार्केट में हरियाली छाई रही। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी तक उछल गए। बैंकिंग, डिफेंस और टेलीकॉम शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 3 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया।
मार्केट एक्सपर्ट्स ने बताया कि शेयर बाजार में आज की तेजी के पीछे 4 प्रमुख कारण रहे-
1. ट्रम्प की नीतिगत चिंताएं कम हुईं
2. तिमाही नतीजों से बैंकिंग शेयर बने रॉकेट
शेयर बाजार में आज की तेजी की अगुआई बैंकिंग शेयरों ने की। कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर सबसे अधिक 9% तक उछल गए। यह तेजी कोटक बैंक के दिसंबर तिमाही के मजबूत नतीजों के बाद आए। बैंक ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 10 फीसदी बढ़कर 4701 करोड़ रुपये रहा। दूसरी निफ्टी बैंक इंडेक्स आज कारोबार के दौरान 2 फीसदी तक उछल गया। इंडेक्स में शामिल कुल 12 में से 11 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।
भारतीय रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 14 पैसे बढ़कर 86.46 पर पहुंच गया। वहीं दुनिया की 6 मुख्य करेंसियों के मुकाबले डॉलर की मजबूती को मापने वाला डॉलर इंडेक्स 0.22 प्रतिशत गिरकर 109.10 पर आ गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेट क्रूड ऑयल की कीमतें भी स्थिर रहीं और यह 0.12% की मामूली गिरावट के साथ 80.69 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। इससे चलते बाजार के सेंटीमेंट को मजबूती मिली।
मार्केट एनालिस्ट्स ने निफ्टी के रेजिस्टेंस स्तर की ओर फोकस करने की सलाह दी है। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ मार्केट स्ट्रैटजिस्ट आनंद जेम्स ने कहा, "हालांकि 23000 का जोन एक बड़ी गिरावट को रोकने में सफल रहा, लेकिन पिछले हफ्ते उठी रिकवरी की लहर का टेक्निकल स्ट्रक्चर अब कमजोर दिख रहा है। फिर भी, शुक्रवार के लाल कैंडल के बावजूद, निफ्टी 50 के अधिकतर स्टॉक्स अपने-अपने 10-दिन के SMA (सिंपल मूविंग एवरेज) के ऊपर बंद हुए हैं। यह गुरुवार की तुलना में बेहतर संकेत है, जिससे हमें उम्मीद है कि बाजार फिर से ऊपर की ओर बढ़ सकता है।"
उन्होंने कहा, "हम अब भी 23370/90 को पार करने के स्तर के रूप में देख रहे हैं, लेकिन 23550-640 का लक्ष्य अब भी संभव नजर आ रहा है। दिन की शुरुआत 23270-140 के शुरुआती रेंज को तोड़ने की उम्मीद के साथ करेंगे, जिसके बाद ही कोई दिशा तय होगी।" निफ्टी डिफेंस इंडेक्स आज 2.43% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है, इसके सभी 16 स्टॉक्स हरे निशान में हैं।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।