Sterlite Tech Share Price: आज लगातार दूसरे कारोबारी दिन स्टरलाइट टेक के शेयर रॉकेट बने हुए हैं। एक कारोबारी दिन पहले इस ऑप्टिकल और डिजिटल टेक कंपनी ने एक बड़ा ऐलान किया जिसके चलते शेयर 20% उछलकर अपर सर्किट पर पहुंच गए थे और दिन के आखिरी में भी यह 19% से अधिक बढ़त के साथ बंद हुआ था। आज फिर यह 19% से अधिक उछल गया। इस प्रकार लगातार दो कारोबारी दिनों की तेजी में निवेशकों की पूंजी 42% से अधिक बढ़ गई। आज बीएसई पर यह 13.22% की बढ़त के साथ ₹112.55 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 19.71% उछलकर ₹119.00 पर पहुंच गया था।