Stock Market Rally: भारतीय शेयर बाजार फुल जोश में दिखाई दे रहे हैं। सेंसेक्स और निफ्टी में गुरुवार 17 अप्रैल को लगातार चौथे दिन जोरदार तेजी देखने को मिली। दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स जहां 1,500 से ज्यादा अंक चढ़ गया। वहीं निफ्टी ने फिर से 23,800 के स्तर को पार कर लिया। मजबूत ग्लोबल संकेतों और विदेशी निवेशकों की वापसी से शेयर बाजार में आज चौतरफा खरीदारी देखी गई। इस तेजी की अगुआई बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और टेलीकॉम शेयरों ने की। भारती एयरटेल, ICICI बैंक, ग्रासिम, सन फार्मा और जोमैटो जैसे शेयरों में सबसे अधिक उछाल देखी गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों की कुल मार्केट वैल्यू करीब 7 लाख करोड़ रुपये तक बढ़ गई।