Get App

Stock Markets: इन 5 वजहों से फुल जोश में शेयर बाजार, सेंसेक्स 1500 अंक उछला, लगातार चौथे दिन तूफानी तेजी

Stock Market Rally: भारतीय शेयर बाजार फुल जोश में दिखाई दे रहे हैं। सेंसेक्स और निफ्टी में गुरुवार 17 अप्रैल को लगातार चौथे दिन जोरदार तेजी देखने को मिली। दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स जहां 1,500 से ज्यादा अंक चढ़ गया। वहीं निफ्टी ने फिर से 23,800 के स्तर को पार कर लिया। मजबूत ग्लोबल संकेतों और विदेशी निवेशकों की वापसी से शेयर बाजार में आज चौतरफा खरीदारी देखी गई

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 17, 2025 पर 3:00 PM
Stock Markets: इन 5 वजहों से फुल जोश में शेयर बाजार, सेंसेक्स 1500 अंक उछला, लगातार चौथे दिन तूफानी तेजी
Stock Market Rally: बीएसई में लिस्टेड कंपनियों की कुल मार्केट वैल्यू करीब 7 लाख करोड़ रुपये तक बढ़ गई

Stock Market Rally: भारतीय शेयर बाजार फुल जोश में दिखाई दे रहे हैं। सेंसेक्स और निफ्टी में गुरुवार 17 अप्रैल को लगातार चौथे दिन जोरदार तेजी देखने को मिली। दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स जहां 1,500 से ज्यादा अंक चढ़ गया। वहीं निफ्टी ने फिर से 23,800 के स्तर को पार कर लिया। मजबूत ग्लोबल संकेतों और विदेशी निवेशकों की वापसी से शेयर बाजार में आज चौतरफा खरीदारी देखी गई। इस तेजी की अगुआई बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और टेलीकॉम शेयरों ने की। भारती एयरटेल, ICICI बैंक, ग्रासिम, सन फार्मा और जोमैटो जैसे शेयरों में सबसे अधिक उछाल देखी गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों की कुल मार्केट वैल्यू करीब 7 लाख करोड़ रुपये तक बढ़ गई।

दोपहर 2.15 बजे के करीब, बीएसई सेंसेक्स 1,516 अंक या 1.97 फीसदी की तेजी के साथ 78,560 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 428 अंक या 1.83 फीसदी की तेजी के साथ 23,866 पर कारोबार कर रहा था। हालांकि सुबह के कारोबार में बाजार कमजोर शुरुआत के साथ खुले थे, लेकिन दिन के दूसरे हिस्से में बाजार में रुख एकदम बदल गया।

शेयर बाजार में आज की इस तेजी के पीछे 5 प्रमुख कारण रहे-

1. रुपये की मजबूती

सब समाचार

+ और भी पढ़ें