Credit Cards

Stocks Market: ट्रंप टैरिफ से नहीं डरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 500 अंक उछला, इन 3 कारणों से आई बड़ी तेजी

Share Market Rally: शेयर बाजार में लगातार दो दिनों की गिरावट के बाद आज 2 अप्रैल को शानदार तेजी देखने को मिली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के संभावित टैरिफ ऐलानों से भी बाजार बेखौफ दिखा। सेंसेक्स 500 अंक से अधिक उछला और निफ्टी 23,300 के स्तर को पार कर गया। हालिया गिरावट के बाद ब्लू-चिप स्टॉक्स में खरीदारी बढ़ने से निवेशकों का भरोसा लौटा है

अपडेटेड Apr 02, 2025 पर 1:20 PM
Story continues below Advertisement
Stock Market: शेयर बाजार इस समय ट्रंप के संभावित टैरिफ ऐलानों पर करीब नजर बनाए हुए हैं

Share Market Rally: शेयर बाजार में लगातार दो दिनों की गिरावट के बाद आज 2 अप्रैल को शानदार तेजी देखने को मिली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के संभावित टैरिफ ऐलानों से भी बाजार बेखौफ दिखा। सेंसेक्स 500 अंक से अधिक उछला और निफ्टी 23,300 के स्तर को पार कर गया। हालिया गिरावट के बाद ब्लू-चिप स्टॉक्स में खरीदारी बढ़ने से निवेशकों का भरोसा लौटा। ग्लोबल बाजारों से मिले अच्छे संकेतों ने इस तेजी को और मजबूत किया।

कारोबार के दौरान सेंसेक्स 524 अंकों (0.68%) की बढ़त के साथ 76,548.51 पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 146.2 अंकों (0.63%) की बढ़त के साथ 23,311.90 पर ट्रेड कर रहा था। टेक महिंद्रा, इंफोसिस, HDFC बैंक, मारुति सुजुकी, ICICI बैंक, भारती एयरटेल, जोमैटो और अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली।

शेयर बाजार में आज की तेजी के पीछे 3 बड़े कारण-


1. ग्लोबल मार्केट्स से मजबूत संकेत

एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख रहा, शंघाई हरे रंग में कारोबार कर रहा था, जबकि हांगकांग लाल रंग में रहा। वॉल स्ट्रीट पर, एसएंडपी 500 21.22 अंक या 0.38 प्रतिशत बढ़कर 5,633.07 पर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 150.60 अंक या 0.87 प्रतिशत बढ़कर 17,449.89 पर बंद हुआ। हालांकि, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 11.80 अंक या 0.03 प्रतिशत गिरकर 41,989.96 पर बंद हुआ।

शेयर बाजार इस समय ट्रंप के संभावित टैरिफ ऐलानों पर करीब नजर बनाए हुए हैं, जिससे निवेशकों के सेंटीमेंट पर असर पड़ सकता है। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वी के विजयकुमार ने कहा, "ट्रंप आज रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान करने वाले हैं। इसके बाद ट्रंप टैरिफ को लेकर अनिश्चितता कम होने की उम्मीद है। लेकिन व्यापार नीतियों में पिछली अनिश्चिचता को देखते हुए अस्थिरता बनी रह सकती है।"

2. निचले स्तर पर खरीदारी

शेयर बाजार में पिछले 2 दिनों की की गिरावट के बाद, आज लार्ज-कैप शेयरों में निचले स्तर पर खरीदारी देखने को मिली। HDFC Bank, Maruti Suzuki, ICICI Bank और कई प्रमुख IT शेयरों में निवेशकों की रुचि बढ़ी।

अरिहंत कैपिटल मार्केट्स की फाउंडर और इंस्टीट्यूशनल बिजनेस हेड, अनीता गांधी ने रॉयटर्स को बताया, "टैरिफ अहम हैं, लेकिन कई अन्य फैक्टर्स भी बाजार को प्रभावित कर रहे हैं। कंपनियों के चौथी तिमाही के परिणाम आने वाले हैं, जिससे बाजार की दिशा तय हो सकती है। इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक की अगली मॉनिटरी पॉलिसी मीटिंग जल्द होने वाली है, जिससे बाजार को संकेत मिल सकते हैं।

3. वोलैटिलिटी इंडेक्स (VIX) में गिरावट:

शेयर बाजार में डर का संकेत देने वाला इंडिया वोलैटिलिटी इंडेक्स (India VIX) आज कारोबार के दौरैान 0.89% गिरकर 13.66 पर आ गया, जिससे संकेत मिलता है कि बाजार में घबराहट कम हो रही है।

यह भी पढ़ें- Stocks to Buy: अप्रैल में 33% तक रिटर्न दे सकते हैं ये 6 शेयर, कोटक सिक्योरिटीज ने दी खरीदने की सलाह

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।