Utkarsh Small Finance Bank Shares: उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर में लगातार दूसरे दिन गिरावट रही और यह 4 पर्सेंट से ज्यादा लुढ़क गया। 7 जनवरी को कंपनी का शेयर कारोबार के दौरान 4 पर्सेंट से भी ज्यादा गिरकर 52 हफ्ते के निचले स्तर यानी 31.04 रुपये पर पहुंच गया। बाद में यह 3.25 पर्सेंट गिरकर 31.83 रुपये पर बंद हुआ। दिसंबर तिमाही में कंपनी की लोन ग्रोथ तिमाही आधार पर सुस्त रही है, जिसका असर कंपनी के शेयरों पर देखने को मिला। इस स्मॉलकैप स्टॉक का शेयर महज 2 दिनों में तकरीबन 9 पर्सेंट तक लुढ़क चुका है।
